बचपन में बिछड़े कपल 40 साल बाद मिले, अब 60 की उम्र में लिया ये फैसला

नस्लवाद के कारण बचपन में ही दोनों को अलग होने के लिए मजबूर किया गया. मगर लगभग 40 साल बाद सोशल मीडिया पर दोनों की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद अब दोनों कपल शादी करने वाले हैं. 

Advertisement
Credit: Penny and Mark Credit: Penny and Mark

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • 40 साल बाद मिले कपल
  • 60 की उम्र में करेंगे शादी
  • बचपन में हो गए थे जुदा

एक कपल (Couple) को नस्लवाद (Racism) के कारण बचपन में अलग कर दिया गया था. लेकिन किस्मत से 40 साल के लंबे अंतराल के बाद दोनों एक बार फिर मिले. अब वे दोनों शादी (Marriage) करने जा रहे हैं. इस कपल की प्यार की कहानी (Love Story) बेहद दिलचस्प और फिल्मी है, जो किसी को भी रोमांचित कर सकती है. आइए जानते हैं बिछड़ने और मिलने की इस कहानी को... 

Advertisement

'मेट्रो यूके' के मुताबिक, 60 साल की पेनी उम्बर्स (Penny Umbers) और 61 साल के मार्क बेथेल (Mark Bethel) शादी करने वाले हैं. इन दोनों की पहली मुलाकात 1970 के दशक में हुई थी. तब पेनी 16 साल की थीं. लेकिन उनके पिता को कैरेबियाई मार्क नहीं पसंद था. 

नस्लवाद के कारण बचपन में ही दोनों को अलग होने के लिए मजबूर किया गया. मगर लगभग 40 साल बाद सोशल मीडिया पर दोनों की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद अब दोनों कपल शादी करने वाले हैं. 

कॉलेज में हुआ प्यार, फिर बिछड़े 

रिपोर्ट के मुताबिक, यह जोड़ी साथ में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती थी. मार्क बहामस का रहने वाला था जबकि उसकी गर्लफ्रेंड पेनी नॉटिंघम (यूके) की निवासी थी. इस बीच पेनी के पिता ने मार्क को अपनी बेटी के साथ संबंध खत्म करने का फरमान सुना दिया. साथ ही धमकी दी कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसकी स्कॉलरशिप रद्द कर दी जाएगी. मार्क को भी अपने माता-पिता के दबाव का सामना करना पड़ रहा था, जो नहीं चाहते थे कि वह एक अंग्रेज लड़की से डेटिंग करे. परिवार और आर्थिक वजहों से मार्क को पेनी से अलग होना पड़ा. 

Advertisement

कैसे मिले दोनों? 

ब्रेक-अप के बाद पेनी ने कॉलेज छोड़ दिया और शादी कर ली. उसका दो बार तलाक हुआ. इधर मार्क ने अपनी डिग्री पूरी की और होटल मैनेजमेंट में अपना करियर शुरू किया. मार्क के भी रिश्ते रहे लेकिन दोनों ही अपने पहले प्यार को कभी नहीं भूले. 

मार्क दशकों से पेनी की तलाश करता रहा, लेकिन वह उसे नहीं ढूंढ सका क्योंकि उसने शादी के समय अपना नाम बदल लिया था. लेकिन, 2019 के अंत में, उसे फ़ेसबुक पर एक तस्वीर दिखी. उसे लगा कि वह पेनी है. उसने मैसेज किया- 'क्या यह पेनी है?' उधर से जवाब मिला- हां. इसके बाद दोनों में बातों से सिलसिला शुरू हुआ. 40 साल बाद मिलने के बाद वे दोनों शादी करने जा रहे हैं. 

कोरोना महामारी यात्रा प्रतिबंधों के कारण कपल 2019 में तुरंत नहीं मिल सके. लेकिन जून में पेनी ने अपने बचपन के प्रेमी को देखने के लिए बहामस के न्यू प्रोविडेंस द्वीप के लिए उड़ान भरी और दोनों के बीच मुलाकतों का सिलसिला शुरू हो गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement