एक 9 साल की लड़की ने अपनी मृत मां को एक इमोशनल लेटर लिखा. यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस लड़की ने अपने लेटर में वादा किया कि वह खुद अच्छा काम करेगी और उनसे स्वर्ग में मिलेगी.
इस लड़की ने लिखा है, 'ममा, ये लेटर आपको एक तोहफा है. अगर आपको लगता है कि आपने जो मेरा पालन पोषण किया वह बेकार रहा... लेकिन मेरी जिंदगी के सबसे खास 9 सालों के लिए थैंक्स.'
बता दें कि यूक्रेन की रहने वाली इस लड़की की मां की मौत यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान हो गई. एक हमले में उनकी जान चली गई.
इस लड़की ने आगे पत्र में लिखा, 'मैं अपने बचपन के लिए आपको थैंक्स कहना चाहती हूं. आप दुनिया की बेस्ट मां हैं. मैं आपको कभी भी नहीं भूलूंगी. मैं चाहती हूं आप आसमान में सबसे ज्यादा खुश रहें. मैं चाहती हूं कि आप स्वर्ग में जाओ, हम स्वर्ग में मिलेंगे. मैं हर वो प्रयास करूंगी जिससे मैं भी स्वर्ग में जा सकूं.'
इस लेटर को ट्विटर पर यूक्रेन के सांसद Anton Gerashchenko ने शेयर किया है. वह यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के एडवाइजर हैं.
जब एक बच्चे ने अकेले की 965 किलोमीटर की यात्रा
कुछ वक्त पहले यूक्रेन के एक और बच्चे की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उस बच्चे को अपने मां बाप को छोड़ना पड़ा था. इसके बाद 11 साल के लड़के ने अकेले 965 किलोमीटर की यात्रा की. उसके हाथ पर एक फोन नंबर भी लिखा हुआ था. ये लड़का अपनी जान बचाकर अकेला स्लोवाकिया के बॉर्डर में दाखिल हुआ था.
वह यूक्रेन के ज़ापोरीज्ज्या क्षेत्र में रहता था. ज़ापोरीज्ज्या को रूस ने काफी नुकसान पहुंचाया था. स्लोवाकिया के अधिकारियों ने लड़के की बहादुरी की तारीफ की थी. अधिकारियों ने बताया था कि लड़का बैकपैक, पासपोर्ट और हाथ पर लिखे एक फोन नंबर के साथ वहां पहुंचा था.
स्लोवाकिया के मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर ने उसे एक सच्चे हीरो की संज्ञा दी थी. मिनिस्ट्री ने बताया था कि वह सभी से मुस्करा कर मिला, उसके चेहरे पर कोई डर नहीं था. वह दृढ़निश्चयी था, वह एक हीरो की तरह था.
मिनिस्ट्री ने अपने बयान में कहा था- 'स्लोवाकिया में मौजूद रिश्तेदारों को ढूंढ लिया गया है. बाद में लड़का सुरक्षित अपने परिवार वालों तक पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें
aajtak.in