मां की हत्या पर बच्ची का इमोशनल खत- 'आप सबसे अच्छी मां, मैं स्वर्ग में मिलूंगी'

9 साल की बच्ची ने अपनी मर चुकी मां के नाम पत्र लिखा. बच्ची ने लिखा- आप दुनिया की सबसे अच्छी मां हो. मैं आपको कभी नहीं भूल पाऊंगी.

Advertisement
बच्ची का पत्र पढ़कर लोग सोशल मीडिया पर भावुक हो गए. बच्ची का पत्र पढ़कर लोग सोशल मीडिया पर भावुक हो गए.

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST
  • 9 साल की लड़की ने मर चुकी मां के नाम लिखा पत्र
  • एक सांसद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पत्र

एक 9 साल की लड़की ने अपनी मृत मां को एक इमोशनल लेटर लिखा. यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस लड़की ने अपने लेटर में वादा किया कि वह खुद अच्छा काम करेगी और उनसे स्‍वर्ग में मिलेगी. 

इस लड़की ने लिखा है, 'ममा, ये लेटर आपको एक तोहफा है. अगर आपको लगता है कि आपने जो मेरा पालन पोषण किया वह बेकार रहा... लेकिन मेरी जिंदगी के सबसे खास 9 सालों के लिए थैंक्‍स.' 

Advertisement

बता दें कि यूक्रेन की रहने वाली इस लड़की की मां की मौत यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान हो गई. एक हमले में उनकी जान चली गई.

इस लड़की ने आगे पत्र में लिखा, 'मैं अपने बचपन के लिए आपको थैंक्‍स कहना चाहती हूं. आप दुनिया की बेस्‍ट मां हैं. मैं आपको कभी भी नहीं भूलूंगी. मैं चाहती हूं आप आसमान में सबसे ज्‍यादा खुश रहें. मैं चाहती हूं कि आप स्‍वर्ग में जाओ, हम स्‍वर्ग में मिलेंगे. मैं हर वो प्रयास करूंगी जिससे मैं भी स्‍वर्ग में जा सकूं.'

इस लेटर को ट्विटर पर यूक्रेन के सांसद Anton Gerashchenko ने शेयर किया है. वह यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के एडवाइजर हैं.

जब एक बच्चे ने अकेले की 965 किलोमीटर की यात्रा

कुछ वक्त पहले यूक्रेन के एक और बच्चे की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उस बच्चे को अपने मां बाप को छोड़ना पड़ा था. इसके बाद 11 साल के लड़के ने अकेले 965 किलोमीटर की यात्रा की. उसके हाथ पर एक फोन नंबर भी लिखा हुआ था. ये लड़का अपनी जान बचाकर अकेला स्‍लोवाकिया के बॉर्डर में दाखिल हुआ था. 

Advertisement

वह यूक्रेन के ज़ापोरीज्ज्या क्षेत्र में रहता था. ज़ापोरीज्ज्या को रूस ने काफी नुकसान पहुंचाया था. स्‍लोवाकिया के अधिकारियों ने लड़के की बहादुरी की तारीफ की थी. अधिकारियों ने बताया था कि लड़का बैकपैक, पासपोर्ट और हाथ पर लिखे एक फोन नंबर के साथ वहां पहुंचा था.

स्‍लोवाकिया के मिनिस्‍ट्री ऑफ इंटीरियर ने उसे एक सच्‍चे हीरो की संज्ञा दी थी. मिनिस्‍ट्री ने बताया था कि वह सभी से मुस्‍करा कर मिला, उसके चेहरे पर कोई डर नहीं था. वह दृढ़निश्‍चयी था, वह एक हीरो की तरह था.

मिनिस्‍ट्री ने अपने बयान में कहा था- 'स्‍लोवाकिया में मौजूद रिश्‍तेदारों को ढूंढ लिया गया है. बाद में लड़का सुरक्षित अपने परिवार वालों तक पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement