CCTV: फ‍िल्मी स्टंट की तरह हवा में उछली अनियंत्रित तेज रफ्तार कार, ड्राइवर को चोट तक नहीं आई

एमपी के आगर मालवा ज‍िले में सीसीटीवी में एक ऐसा हादसा कैद हुआ ज‍िसमें एक बार फ‍िर साब‍ित हो गया क‍ि जाको राखे साईंया, मार सके न कोई....

Advertisement
हवा में उछली कार, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा. हवा में उछली कार, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा.

प्रमोद कारपेंटर

  • आगर मालवा ,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • हवा में उछली अनियंत्रित तेज रफ्तार कार, CCTV में कैद हादसा
  • कार सवार को नहीं आई कोई चोट

"जाको राखे साईंया, मार सके न कोई" कहावत एमपी के आगर मालवा जिले में एक बार सही साबित हुई है जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार फिल्मी स्टंट की तरह हवा में उछलती हुई CCTV में कैद हुई है. बड़े हादसे के बावजूद कार सवार बाल-बाल बच गया.

जानकारी के मुताबिक, आगर मालवा जिले के सुसनेर मोड़ी मार्ग पर ग्राम मोड़ी के समीप एक पेट्रोल पंप के सामने तेज गति से जा रही एक कार सड़क पर टकराते हुए उछलती हुई सड़क किनारे पेड़ों व झाड़ियों में जा गिरी.

Advertisement
इस कार के साथ हुआ हादसा.

 

 

 

 

 

सड़क पर तेज गति से जा रही कार पहले अचानक सड़क पर एक बार थोड़ा सा उछलती है फिर फिल्मी स्टंट की तरह हवा में उड़ते हुए झाड़ियों में जा गिरती है.

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा 

पेट्रोल पंप पर खड़े लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही कुछ ही सेकंड में उछलती हुई कार सड़क किनारे पेड़ों से टकराती हुई झाड़ियो में जा गिरती है.

यह पूरा हादसा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया. मामले में खास बात यह रही कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद वाहन में सवार ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement