कैंसर के मरीज ने हॉस्पिटल के बेड से दिया इंटरव्यू, नौकरी मिली?

तस्वीर में शख्स अस्पताल के बेड पर बैठकर नौकरी के लिए इंटरव्यू देता हुआ नजर आ रहा है. शख्स ने कीमोथेरेपी सेशन के दौरान ऑनलाइन इंटरव्यू दिया.

Advertisement
अस्पताल से इंटरव्यू देता नजर आया शख्स (फोटो- लिंक्डइन) अस्पताल से इंटरव्यू देता नजर आया शख्स (फोटो- लिंक्डइन)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • शख्स ने लिंक्डइन पर शेयर की तस्वीर
  • यूजर्स ने किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर एक कैंसर पीड़ित शख्स की तस्वीर सुर्खियां बटोर रही है. यूजर्स उसके जज्बे को सलाम कर रहे हैं. दरअसल, तस्वीर में शख्स अस्पताल के बेड पर बैठकर नौकरी के लिए इंटरव्यू देता हुआ नजर आ रहा है. शख्स ने कीमोथेरेपी सेशन के दौरान ऑनलाइन इंटरव्यू दिया. अर्श नंदन प्रसाद नाम के लिंक्डइन अकाउंट से यह तस्वीर पोस्ट की गई है. 

Advertisement

अर्श ने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि जब आप इंटरव्यू में अपना बेस्ट देते हैं, लेकिन केवल इसलिए नहीं सेलेक्ट होते हैं कि आप जीवन में किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं तो निश्चित रूप से यह दिख जाता है कि ये कंपनियां कितनी उदार हैं... जैसे ही भर्ती करने वालों को पता चलता है कि मैं कैंसर से लड़ रहा हूं, मैं उनके भावों में बदलाव देखता हूं.' 

अर्श नंदन आगे लिखते हैं- 'मुझे आपकी सहानुभूति की आवश्यकता नहीं है. मैं यहां खुद को साबित करने के लिए हूं. मेरे कीमोथेरेपी सेशन के दौरान एक इंटरव्यू देते हुए हाल ही की मेरी एक तस्वीर.' 

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में कैंसर पीड़ित अर्श नंदन प्रसाद अस्पताल से ऑनलाइन इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं. बेड पर बैठे अर्श के सामने एक लैपटॉप है, जिसपर वो इंटरव्यू दे रहे हैं. उनके आसपास तमाम चिकित्सा उपकरण दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement
शख्स की लिंक्डइन पोस्ट

विषम परिस्थितियों में भी अपने काम के प्रति ऐसा समर्पण देखकर यूजर्स ने अर्श के जज्बे की सराहना की. उनके पोस्ट को करीब एक लाख लोगों ने लाइक किया, जबकि हजारों लोगों ने उसपर कमेंट भी किया. 

तस्वीर वायरल होने के बाद Applied Cloud Computing के सीईओ और संस्थापक नीलेश सतपुते ने अर्श नंदन को जॉब ऑफर की है. अर्श की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए सतपुते ने कहा- 'अर्श, आप एक वॉरियर हैं. कृपया अपने उपचार के दौरान इंटरव्यू में भाग लेना बंद करें. मैंने आपके दस्‍तावेज चेक किए हैं, वे बहुत मजबूत हैं. आप जब चाहें हमसे जुड़ सकते हैं. कोई इंटरव्यू नहीं होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement