विदेश की जेल में बंद कैदी से महिला को हुआ प्यार, 7000 किमी दूर से पहुंची मिलने

ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला को अमेरिका की जेल में कैद एक शख्स से खत के जरिए प्यार हो गया. यहां तक कि वह हजारों किलोमीटर का सफर तय करके उससे मिलने अमेरिका आ पहुंची.

Advertisement
Photo: TikTok/@katiedanny12 Photo: TikTok/@katiedanny12

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST
  • महिला को हुआ जेल में बंद कैदी से प्यार
  • ब्रिटेन से अमेरिका पहुंची मिलने के लिए
  • खत के जरिए शुरू हुई थी ये लव स्टोरी

ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए हजारों किलोमीटर का सफर तय करके अमेरिका आ गई. हैरत की बात ये है कि उसका प्रेमी एक कैदी है और उसे उस कैदी से खत के जरिए प्यार हुआ.

द सन वेबसाइट के अनुसार, ब्रिटेन की रहने वाली केटी ने राइट अ प्रिजनर डॉटकॉम नाम की वेबसाइट पर एक डैनी नामक कैदी को खत लिखना शुरू किया. लेकिन उसे ये नहीं पता था कि उसे उस कैदी से प्यार ही हो जाएगा. केटी ने अपने और डैनी के नाम से एक टिकटॉक अकाउंट (@katiedanny12) भी बनाया है.

Advertisement

केटी ने बताया कि खत लिखते-लिखते दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए कि ये बातचीत वीडियो कॉल तक पहुंच गई. फिर दोनों कभी-कभी वीडियो कॉल पर भी बात करते थे. केटी ने बताया कि डैनी पर हथियार के साथ चोरी करने, गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने का आरोप था जिसके बाद उन्हें 8 साल की सजा सुनाई गई थी. इनमें से डैनी 5 साल जेल में बिता चुका है.

केटी ने कहा, ''मुझे डैनी से इतना प्यार हो गया था कि मैंने उससे मिलने का फैसला कर लिया.'' कैटी ने ब्रिटेन से अमेरिका तक की यात्रा का अनुभव अपने टिकटॉक अकाउंट पर भी शेयर किया है.

उन्होंने बताया कि वो डैनी से पहली बार मिलने को लेकर उत्साहित तो थी हीं, लेकिन उन्हें थोड़ा-थोड़ा डर भी लग रहा था. पर जैसे ही उन्होंने डैनी को अपनी आंखों के सामने देखा तो वह खुशी से झूम उठीं. दोनों को एक दूसरे से बात करने के लिए 4 घंटे का समय दिया गया. इस दौरान दोनों ने ढेर सारी बातें की.

Advertisement

केटी ने बताया कि जैसे ही डैनी जेल की सजा काटकर बाहर आएंगे, वे दोनों शादी कर लेंगे. वहीं, डैनी ने भी कहा कि वह केटी से मिलकर बहुत खुश हैं. उन्होंने केटी को अपनी एक टी-शर्ट भी दी है जिसे वो बहुत संभाल कर रखती हैं. सोशल मीडिया पर जब इन दोनों की लव स्टोरी लोगों के सामने आई तो हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है. और अच्छे भविष्य की कामना कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement