बिरयानी पर बवाल! होटल स्टाफ ने ग्राहकों पर बरसाई लाठी और कुर्सियां, VIDEO

31 दिसंबर की रात ग्रांड होटल के स्टाफ और कुछ ग्राहकों के बीच बिरयानी गर्म न परोसने को लेकर विवाद हो गया. यहां मामला लाठी डंडों तक आ गया और वेटर्स ने मिलकर ग्राहकों पर हमला कर दिया.

Advertisement
हैदराबाद में बिरयानी पर बवाल हैदराबाद में बिरयानी पर बवाल

अब्दुल बशीर

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

31 दिसंबर 2023 की रात कई लोग नया साल मनाने के लिए रेस्टोरेंट्स और क्लब में गए. ऐसे में जगह- जगह भीड़ के चलते छुट पुट विवाद भी सामने आए. इसी कड़ी में हैदराबाद के होटल में जमकर बवाल मचा. ये बवाल बिरयानी को लेकर था.

दरअसल, यहां के ग्रांड होटल के वेटरों और ग्राहक के बीच ऐसी बहसा बहसी हुई कि मामला लाठी डंडे तक आ गया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें होटल स्टाफ ग्राहकों पर लाठियों और कुर्सियों से हमला करता नजर आया.

Advertisement

डीसीपी सेंट्रल जोन, हैदराबाद के मुताबिक, 31 दिसंबर की रात ग्रांड होटल के स्टाफ और कुछ ग्राहकों के बीच बिरयानी गर्म न परोसने को लेकर विवाद हो गया. बिरयानी ठंडी परोसे जाने के नाराज एक ग्राहक ने पहले वेटर पर हमला किया जिसके बाद बाकी वेटरों ने भी ग्राहकों के उस ग्रुप पर हमला कर दिया और लाठी से लेकर कुर्सी तक से ग्राहकों के साथ मारपीट की. 

वीडियो में न्यू ईयर के लिए सजे- धजे होटल में वेटर मिलकर लोगों को डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. एक वेटर के हाथ में चमचा भी है जिससे वह मारपीट कर रहा है. फिलहाल, मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. एक होटल के पांच सदस्यों के खिलाफ और दूसरी एक ग्राहक के खिलाफ। दोनों पक्षों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं और मामले में आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement