मगरमच्छों से भरी नदी में उतरती है ये महिला? शेयर किया वीडियो तो डर गए लोग

हाल में अमेरिका की एक महिला ने टिकटॉक पर जो वीडियो शेयर किया उसमें वह मगरमच्छों से भरी नदी के गंदे पानी को साफ करने के लिए पानी में उतर जाती है. महिला का वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement
फोटो- Tiktok फोटो- Tiktok

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

कई बार लोग पहाड़ी इलाके, दूर दराज गांव और जंगल के आसपास के जीवन को खूबसूरत बताते हैं. लेकिन यहां रहने वालों का संघर्ष हैरान करने वाला होता है. हाल में अमेरिका के जॉर्जिया में सैटिला नदी के पास रहने वाली महिला ने जो वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया वह कुछ ऐसे ही संघर्ष को दिखाता है. असल में ये कुछ ज्यादा ही डरा देने वाला है

Advertisement

@outhernadventurehunter नाम की आईडी से उन्होंने टिकटॉक पर जो वीडियो शेयर किया उसमें वह मगरमच्छों से भरी नदी के गंदे पानी को साफ करने के लिए पानी में उतर जाती है. यानी पूरी तरह से जान का जोखिम. वहां पानी के बीच से गुजर रही है मतलब कभी भी कोई मगरमच्छ उसकी जान ले सकता है. कायक केटी  अमेरिका के जॉर्जिया में सैटिला नदी के गंदे पानी से घिरे एक घर में अपने पति के साथ रहती हैं.हालांकि,यह रहने के लिए एक सुंदर जगह लग सकती है, लेकिन यहां छोटे- छोटे काम  के लिए दोनों को बड़े रिस्क का सामना करना पड़ सकता है.

9 मिलीयन से ज्यादा बार देखे गए वीडियो में उसने हर हफ्ते अपना कचरा बाहर फेंकने के लिए की जाने वाली लंबी यात्रा को डॉक्यूमेंट किया है. इसमें मगरमच्छों वाले पानी में कदम रखना भी शामिल है. डियो में, जिसे 9 मिलियन से अधिक बार देखा गया है, उसने हर हफ्ते अपना कचरा बाहर फेंकने के लिए की जाने वाली लंबी यात्रा का दस्तावेजीकरण किया है - जिसमें मगरमच्छों के खतरनाक आवास में कदम रखना भी शामिल है.  

Advertisement

फ़ुटेज में, वह लंबे वॉटरप्रूफ़ जूते पहने हुए है, और अपने ड्रेस में अपने पालतू छोटे पपी को भी रख लेती है. डरावने फुटेज में वह पानी की सफाई करते हुए पनी नाव में पानी की कचरा लादने के बाद सूखी ज़मीन पर पहुंचकर, वह एक एटीवी पर चढ़ती है, लेकिन एक बंद गेट के कारण वह रुक जाती है. फिर उसे बाकी  का रास्ता पैदल तय करना पड़ता है. 

कचरा बीनने के बाद, केटी ने अपनी वापसी को भी शूट किया. वीडियो के समरी में वह कहती है कि ये कचरा निकालने के मेजर ईवेंट है. के बाद से उसकी पोस्ट ऑनलाइन वायरल हो गई। टिकटॉक यूजर्स इसपर हैरानी जता रहे हैं और कह रहे हैं कि इतनी खतरनाक जगह पर क्यों रहती हो. एक ने कहा कि तुम्हें डर क्यों नहीं लगता. एक ने मजाक में लिखा- मैं गंदे पानी के पास रह लेता पर सफाई कभी न करता.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement