स्कूल ट्रिप पर जेल घूमने गए बच्चे की कैदी पिता से 10 साल बाद इमोशनल मुलाकात

स्कूली बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने के लिए जेल में भेजा गया था. इसी दौरान एक बच्चे की मुलाकात अपने पिता से हो गई.

Advertisement
ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

कुछ हफ्ते पहले एक दादी-पोती की तस्वीर वायरल हो गई थी जिसमें पोती अचानक एक वृद्धाश्रम में पहुंचती है, जहां उसकी मुलाकात उसकी अपनी दादी से हो जाती है. दादी-पोती के मिलन की ये भावुक तस्वीर चर्चा में रही थी. अब इसी तरह एक पिता और पुत्र की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए जानें पूरा मामला...

Advertisement

तस्वीर में एक पिता और बेटे का मिलन है. ये बेटा अपने पिता से 10 साल से नहीं मिला था और मिला भी कहां, एक जेल में. वायरल टेस्ट में पता चला कि ये तस्वीर थाईलैंड के रेयॉन्ग प्रांत के एक जेल की है जहां स्कूली बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने के लिए जेल में ले जाया गया था.

जेल में इस बच्चे की मुलाकात अपने पिता से हो गई. पिता को देखते ही बेटा उनके पांवों में गिर गया. इस वायरल तस्वीर को अरोम खुनमोंग नामक व्यक्ति ने 05 सितम्बर को फेसबुक पर डाला था.

अपनी-अपनी जगहों पर तमाम कैदी खड़े थे. सारे बच्चे आगे बढ़ गए, लेकिन उनमें से 10वीं क्लास का एक बच्चा वहीं कोने में खड़ा सुबकने लगा. बच्चा किसी एक कैदी की ओर देख रहा था और रोए जा रहा था. बच्चे से पूछा गया कि क्या हुआ? तो बच्चे ने जवाब दिया कि 'टीचर, वह मेरे पिता हैं.'

Advertisement

जब इस बच्चे ने पिता से मिलने की बात अपने टीचर से बताई. पिता ने बच्चे से मिलने से इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि उनके बेटे को दोस्तों के सामने शर्मिंदा होना पड़ेगा. काफी मनाने पर वो बेटे से मिलने आए. आमने-सामने आते ही बाप-बेटे लिपटकर रोने लगे. बेटे ने अपना माथा पिता के चरणों में रख दिया.

पिता ने बेटे से पूछा- तुम्हारे दोस्तों को भी पता चल गया कि तुम्हारे पिता जेल में कैदी हैं. तुम्हें मेरी वजह से शर्मिंदगी लग रही होगी? बेटे ने कहा- 'नहीं बिलकुल नहीं, मुझे शर्मिन्दगी नहीं आपसे मिलने की खुशी ज्यादा है.'

इस भावुक क्षण में पिता ने बेटे से वादा किया कि वो जेल से निकलकर एक बेहतर इंसान बनेंगे और बेटे से भी कहा कि वो अच्छा इंसान बनकर दिखाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement