पैदा होने के 2 दिन बाद ही छोड़ गए माता-पिता, पास मिली चिट्ठी में लिखा था- 'I Love You...'

ये बच्चा दुनिया भर में खबरों में छाया रहा. वजह ये थी कि उसके माता-पिता उसे एक फायर स्टेशन के बाहर छोड़कर चले गए थे. उसके पास चिट्ठी मिली. जिस पर केवल 'आई लव यू' लिखा था.

Advertisement
बच्चे के पास से मिली थी चिट्ठी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) बच्चे के पास से मिली थी चिट्ठी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

बहुत से बच्चे इसलिए अनाथ नहीं होते कि उनके माता-पिता की मौत हो जाए. बल्कि कुछ इसलिए भी हो जाते हैं, क्योंकि उनके माता-पिता उन्हें छोड़कर चले जाता हैं. कुछ ऐसा ही इस बच्चे के साथ हुआ. इस वक्त ये 20 महीने का हो गया है. इसे क्रिस और ब्रिटेनी टेलर नाम के कपल ने गोद लिया है. इसका नाम सैमुएल है. वो साल 2022 में दुनिया भर में खबरों में छाया रहा. वजह ये थी कि उसके माता-पिता उसे एक फायर स्टेशन के बाहर छोड़कर चले गए थे. उसके पास चिट्ठी मिली. जिस पर केवल 'आई लव यू' लिखा था. मामला अमेरिका के लुइसविले का है.

Advertisement

जब सैमुएल फायर स्टेशन के बाहर मिला, तब वो केवल दो दिन का ही था. बीते साल दिसंबर में क्रिस और ब्रिटेनी टेलर ने एक बच्चे को कानूनी तौर पर गोद देने का फैसला लिया. इनका खुद का बच्चा पैदा करना संभव नहीं था. कपल ने तीन लड़कों को गोद लिया. जिनमें से एक सैमुएल है. वहीं एक लड़की को फॉस्टर के तौर पर गोद लिया है. कपल ने फॉस्टर केयर के लिए कुल 17 बच्चों को गोद लिया है. इनका कहना है कि जब ये सैमुएल से मिले, तो समझ गए वो इनके परिवार का नया सदस्य बनेगा. इनकी कहनी को इंस्टाग्राम पर goodnews_movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

ब्रिटेनी ने सैमुएल के पास मिली चिट्ठी का जिक्र करते हुए कहा कि उसकी मां उम्र में बहुत छोटी थी. उसने चिट्ठी में मदद मांगी.  जो फायर स्टेशन पर मिली थी. इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बड़ी संख्या में पोस्ट को लोगों ने लाइक किया है. इसके कैप्शन में ये पूरी कहानी बताई गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement