कुछ ऐसा है 'पैसों के पेड़', इस टेक्निक से पैसे निकालते दिखे लोग, VIDEO 

ये अनोखा पेड़ कथित तौर पर बिहार के राजगीर का बताया जा रहा है. इसमें कुछ लोग एक पेड़ से सिक्के निकालते नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि ये सिक्के पेड़ में ही उगे हैं. हालांकि इसका सच कुछ और है.

Advertisement
पैसों का पेड़ पैसों का पेड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

अक्सर जब कोई किसी से पैसे मांगता है तो लोग तंज करते हुए कहते हैं- मेरे पास पैसों का पेड़ नहीं है. ये सच बात भी है कि पैसों का कोई पेड़ तो होता नहीं है. लेकिन अक्सर दुनिया में ऐसी कई चीजें देखने को मिलती हैं, जिसपर एक बार के लिए यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही हाल में सचमुच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पैसों का पेड़ है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया. ये कथित तौर पर बिहार के राजगीर का बताया जा रहा है. इसमें कुछ लोग एक पेड़ से सिक्के निकालते नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि ये 'पेड़ पैसों का' है. इस ताजा वायरल वीडियो में कुछ लोग पेड़ के तने को पत्थर से ठोंक- ठोंककर उसमें से सिक्के निकाल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि ये सिक्के पेड़ में ही उगे हैं.

अब हम आपको इसका सच बताते हैं. दरअसल, इस पेड़ को लेकर मान्यता है कि इसके तने में सिक्के लगाने से इच्छा पूरी होती है. यही वजह है कि लोग दशकों से इस पेड़ के तने में सिक्के गाड़ते आ रहे हैं.

पेड़ के तने ऊपर तक सिक्के से भरे हुए हैं. इंस्टाग्राम पर @anantbihari नाम की आईडी से जब एक शख्स ने उसे शेयर किया तो लोग उसपर ढेरों कमेंट करने लगे.

Advertisement

कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि आखिरकार उन्होंने पैसों का पेड़ देख ही लिया. कुछ ने कहा कि सिक्के निकालना लोगों की आस्था का मजाक उड़ाना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement