भोपाल: सीने में घुसे 10 इंच लंबे चाकू के साथ हॉस्पिटल पहुंचा युवक, फिर...

भोपाल में एम्स के डॉक्टरों ने एक शख्स की बेहद जटिल ऑपेरशन के बाद जान बचा ली है. शख्स को आपसी रंजिश के चलते सीने मे अंदर चाकू मार दिया था जो बायीं तरफ से आर-पार हो गया था.

Advertisement

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • आपसी रंजिश में मारा गया चाकू
  • सर्जरी करके बचाई गई जान

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एम्स के डॉक्टरों ने एक शख्स की बेहद जटिल ऑपेरशन के बाद जान बचा ली है. शख्स को आपसी रंजिश के चलते सीने मे अंदर चाकू मार दिया था जो बायीं तरफ से आर-पार हो गया था. दरअसल, देर रात एक शख्स को लेकर कुछ लोग एम्स पहुंचे. घायल शख्स को देखकर एम्स में मौजूद डॉक्टरों के भी रोंगटे खड़े हो गए क्योंकि घायल शख्स के सीने में 10 इंच बड़ा चाकू फंसा हुआ था, जो सीने को छेदते हुए बायीं तरफ से आरपार हो गया था.

Advertisement

मरीज़ की स्थिति बेहद गंभीर थी क्योंकि घाव बड़ा होने के चलते उसका काफी खून बह चुका था. घायल शख्स को आपसी रंजिश में कुछ युवकों ने चाकू मार दिया था. मरीज़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत उसकी सर्जरी कर सीने में फंसे चाकू को निकालने का फैसला किया. ट्रॉमा एंड इमरजेंसी विभाग के हेड डॉक्टर मोहम्मद यूनुस और उनकी टीम ने सर्जरी शुरू की.

सीने में फंसे चाकू को करीब आधे घंटे तक चली सर्जरी के बाद सीने से निकाल दिया. डॉक्टर मोहम्मद यूनुस के मुताबिक मरीज़ की किस्मत अच्छी थी कि चाकू सीने में जिस जगह घुसा वहां से सिर्फ 2 इंच की दूरी पर दिल था और यदि चाकू सिर्फ 2 इंच दाईं तरह होता तो दिल मे घुस जाता या फिर दिल को खून पहुंचाने वाली महत्वपूर्ण धमनियों को काट देता जिससे मरीज़ की मौत होना तय था.

Advertisement

डॉक्टर मोहम्मद यूनुस के मुताबिक इस सर्जरी को डॉक्टर विक्रम बट्टी, डॉक्टर भुपेश्वरी पटेल, डॉक्टर शैलेश और डॉक्टर राहुल दुबेपुरिया की टीम ने अंजाम दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement