90 साल बाद दिखी वो गन जिससे भगत सिंह ने ली थी सैंडर्स की जान

इतिहास के पन्नों में शहीद भगत सिंह का नाम अमर है और जिस गन से उन्होंने ब्रि‍टिश एएसपी ऑफिसर जॉन सैंडर्स को गोली मारी थी, लगभग 90 साल बाद उस पिस्तौल को देखने का मौका आपके पास भी है...

Advertisement
भगत सिंह भगत सिंह

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

90 साल बाद शहीद भगत सिंह की भगत सिंह वो पिस्तौल सामने आई है जिससे उन्होंने ब्रि‍टिश एएसपी ऑफिसर जॉन सैंडर्स को 17 दिसंबर 1928 को गोली मारी थी. आजादी की जंग में भगत सिंह का वह बहुत बड़ा कदम था जिसके बाद उनका नाम इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया.

पिता बन भाई ने किया इस बच्ची के साथ डांस, फोटो हुआ वायरल...

Advertisement

इस पिस्तौल को कोल्ट ऑटोमैटिक गन इंदौर स्थित सीएसडब्ल्यूटी सीमा सुरक्षा बल के रेओटी फायरिंग रेंज में डिसप्ले के लिए लगाया गया है. आजादी की लड़ाई में शहीद भगत सिंह के योगदान को बच्चा-बच्चा जानता है. देश के लोगों के बीच आज भी भगत सिंह को आजादी के महान और साहसी क्रंातिकारी के रूप में देखा जाता है. उनकी गन प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग म्यूजियम में पहुंचे.

पांडवों ने बनाया था ये स्कल्पचर, देखने आते हैं सैकड़ों टूरिस्ट

CSWT संग्रहालय के संगरक्षक, असिस्टेंट कमांडेंट विजेंद्र सिंह ने इस गन को डिसप्ले करने की जिम्मेदारी उठाई. असिस्टेंट कमांडेंट विजेंद्र का कहना है कि भगत सिंह की गन को डिसप्ले में लगाने के लिए वह बहुत उत्साहित थे. जब उन्होंने गन के सीरियल नंबर को रिकॉर्ड्स के साथ मैच किया तो दोनों ही नंबर एक निकले.

Advertisement

18 फीट बर्फ के बीच इस साधु की ‘जिंदगी जिंदाबाद’

सीएसडब्ल्यूटी म्यूजियम इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं को अपने अंदर समेटे हुए है. यहां पर आपको कई तरह के ऐतिहासिक हथियार देखने को मिल जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement