प्राइवेट पार्ट में युवक ने लगाया ताला तो हुआ बुरा हाल, दूसरा ऐसा मामला

थाईलैंड के बैंकॉक में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स का प्राइवेट पार्ट एक ताले में फंस गया. इसके बाद मेडिकल रेस्क्यू की टीम को बुलाना पड़ा. इससे पहले जुलाई माह में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें डॉक्टरों ने बिजली के कटर से ताले को काटा था.

Advertisement
Photo- Getty Images Photo- Getty Images

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • ताले में फंस गया शख्स का प्राइवेट पार्ट
  • मेडिकल रेस्क्यू टीम ने आकर किया अलग
  • इसी साल जुलाई में भी घटी थी ऐसी ही घटना

थाईलैंड के बैंकॉक में एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स का प्राइवेट पार्ट ताले में फंस गया. इसके बाद इमरजेंसी में मेडिकल रेस्क्यू सर्विस को बुलाना पड़ा, ताकि ताले को अलग किया जा सके. हैरानी की बात ये है कि थाईलैंड में इस तरह की यह दूसरी घटना है.

इस बार यह घटना बैंकॉक के फाया थाई जिले के सोई सुआन गेर्न में घटी. जब Ruam Katanyu Foundation की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक शख्स जिसके पूरे शरीर पर बहुत सारे टैटू थे, उसका प्राइवेट पार्ट एक ताले में फंसा हुआ था. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कुछ विशेष उपकरणों की सहायता से शख्स के प्राइवेट पार्ट को अलग किया.

Advertisement

'थाईगर' न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्राइवेट पार्ट ताले में फंस जाने से शख्स को काफी दर्द हो रहा था. लेकिन जब रेस्क्यू टीम ने ताले को अलग किया तो उसे काफी आराम मिला. हालांकि, उसके प्राइवेट पार्ट में काफी सूजन आ गई और जांघ लाल हो गई थी. वहीं, युवक की उम्र और पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. 

जुलाई माह में भी आया था ऐसा ही एक केस सामने
बता दें, प्राइवेट पार्ट ताले में फंसने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जुलाई माह में बैंकॉक के ही एक शख्स के साथ ऐसा हो चुका है. उस समय 38 वर्षीय एक शख्स का प्राइवेट पार्ट ताले में फंस गया था. जिस वजह से शख्स को अस्पताल ले जाना पड़ा और दो सप्ताह तक दर्द सहने के बाद आखिरकार डॉक्टरों ने ताले को काटकर बाहर निकाला.

Advertisement

बताया गया था कि हस्तमैथुन करने के दौरान शख्स का प्राइवेट पार्ट ताले में फंस गया और वह दो सप्ताह तक चुपचाप दर्द सहते रहा और जब यह असहनीय हो गया तो उसने आखिरकार अपनी मां को इसके बारे में सूचित किया. इसके बाद वह उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे उसकी हालत से छुटकारा दिलाया.

शख्स की मां ने बताया कि उसका बेटा अकेलेपन के कारण डिप्रेशन में रहता था. अस्पताल के मुताबिक, डॉक्टरों को बिजली के कटर से ताला काटना पड़ा, जिसके बाद प्राइवेट पार्ट को ताले से बाहर निकाला गया. सर्जरी करीब आधे घंटे तक चली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement