Train में लावारिस बैग देख डरे कर्मचारी, खोलकर देखा तो पांव तले खिसकी जमीन

न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी के कर्मचारियों को ट्रेन में एक लावारिस बैग मिला तो वे घबरा गए. उन्हें लगा कि इसके अंदर कोई आपत्तिजनक चीज न हो जिससे उन्हें नुकसान हो. लेकिन जब उन्होंने उसे खोला तो उनके होश उड़ गए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

आम तौर पर रेलवे स्टेशनों से लेकर बस स्टेशनों तक खास अनाउंसमेंट होते रहते हैं. इसमें कहा जाता है कि कोई भी लावारिस चीज, खिलौना या बैग मिलने पर उसे हाथ न लगाएं उसमें कोई आपत्तिजनक चीज या बम हो सकता है. सुरक्षित रहने के लिए लोग इसे फॉलो भी करते हैं लेकिन कई बार ऐसे सामानों में से ऐसा कुछ सामने आता है कि अच्छे- अच्छे हैरान रह जाएं. हाल में न्यूयॉर्क में कुछ ऐसा ही हुआ.

Advertisement

लावारिस बैग खोला तो उड़े होश

यहां के मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी के कर्मचारियों को ट्रेन के पीछे एक लावारिस बैग मिला तो वे घबरा गए. उन्हें लगा कि इसके अंदर कोई आपत्तिजनक चीज न हो जिससे उन्हें नुकसान हो. ऐसे में काफी हां न और दिमागी मशक्कत के बाद जब उन्होंने बैग खोलकर देखा तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई. दरअसल इस बैग में पैसे थे. वो भी दो चार हजार नहीं बल्कि कुल $30,000 यानी 25 लाख रुपये. अब सवाल था कि इतने सारे पैसे कौन और क्यों छोड़ गया था?

सहायक कंडक्टर क्रिस्टोफर नोसिटो ने कहा कि उन्हें रोंकोंकोमा जाने वाली लॉन्ग आइलैंड रेल रोड ट्रेन में ये छूटा हुआ बैग मिला था. एमटीए कर्मियों को जल्द ही पता चला कि बैग नकदी से भरा है. नोसिटो ने डब्ल्यूएबीसी-टीवी को बताया, "मुझे बताया गया था कि इसमें लगभग 30,000 डॉलर थे. मैंने वास्तव में इसकी गिनती नहीं की थी." जल्द ही खबर फैली तो एमटीए पुलिस के साथ जासूस क्रिस्टिन रिकर ने बैग के मालिक को खोजने का प्रयास किया.

Advertisement

कैसे ढूंढा गया बैग का मालिक?

रिकर ने कहा, "मैं बैग में देख रहा था कि क्या कोई रसीद, कोई नाम है.  बैग में एक प्लानरथा और मैंने देखा कि बैग के मालिक को अपनी कार का इंस्पेक्शन करवाने के लिए अपॉइंटमेंट मिला था, इसलिए मैंने उस मैकेनिक से संपर्क किया और मैकेनिक को उस व्यक्ति की एक तस्वीर भेजकर पूछा कि क्या वह इसे पहचानने में मदद कर सकता है? उसने जानकारी दी और  बैग और उसका कीमती सामान मालिक को लौटा दिया गया.

 इसी तरह का एक मामला पिछले साल सुर्खियों में आया था जब जूलियट बार्टन ने बेबीलोन से रॉकविले तक एलआईआरआर ट्रेन लेते समय 12,000 डॉलर से भरा बैग खो दिया था. एमटीए कार्यकर्ताओं ने खोया और पाया में बैगों की खोजबीन की और बार्टन के बैग का पता लगाने में सफल रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement