तकनीक अब वो अधिकतर काम आसानी से कर ले रही है जिसके लिए ह्यूमन रिसोर्स की जरूरत हुआ करती थी. ऐसे में पहले रोबोट्स और अब एआई के आने के बाद से बड़ी संख्या में नौकरियां जाने की बात कही जा रही है. दुनिया की कई कंपनियों ने तो इंसानों को नौकरी देने की जगह एआई से काम लेना शुरू भी कर दिया है. इस सब के बीच चीन की एक महिला तो रोबोट की ही नौकरी खा जाने के चलते चर्चा में है. जी हां सही पढ़ा आपने, एक महिला रोबोट की तरह काम कर रही है.
पहले खबर आई की चीन के चोंगकिंग के एक रेस्टोरेंट 'हॉटपॉट' में एक एंड्रॉयड वेट्रेस काम करती है यानी वो एक रोबोट है. वीडियो वायरल हुआ तो लोग इतनी ज्यादा इंसान जैसी दिखने वाली रोबोट को देखकर हैरान रह गए. वह जैसे रेस्टोरेंट में कस्टमर का स्वागत कर रही थी और ऑर्डर ले रही थी उससे लोग चकित थे.
इसका वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ तो कई न्यूज आउटलेट इसे देखने के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे. यहां जाकर समझ आया कि दरअसल ये तो एक इंसान ही है जो अपने टैलेंट से रोबोट जैसा बर्ताव कर रही है. साथ ही ये लड़की कोई और नहीं बल्कि 26 साल की किन थी जो इसी रेस्टोरेंट की मालकिन है और अपने रोबोटिक डांस फॉर्म के चलते फेमस हैं.
किन ने कहा कि डांस उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा जुनून रहा है, उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने तीन साल पहले हॉटपॉट रेस्तरां खोला है, तब से वह और उनके दोस्त कुछ अलग करके कस्टमर को अट्रैक्ट करने की कोशिश में हैं. कुल मिलाकर कह सकते हैं कि रोबोट इंसान की नौकरी छीने इससे पहले ही किन ने रोबोट की नौकरी छीन ली है.
लेकिन उसकी कला में इतनी बारीकी है कि बहुत से लोग ये समझ ही नहीं पाते कि वह वास्तव में रोबोट नहीं इंसान है. किन सटीक रोबोट जैसी गति और मेकअप का यूज करती है. अब, लोग किन के रेस्तरां में न केवल टेस्टी खाना खाने के लिए बल्कि उससे मिलने के लिए भी आते हैं.
aajtak.in