हैरान कर देगी Joe Biden की आशिक़ी, Love Story जो आशिक़ों को करेगी मोटिवेट

वायरल वीडियो में अपनी लव स्टोरी सुनाते हुए जो बाइडेन  ने कहा कि पत्नी से उनकी शुरुआती मुलाकात उनके भाई की मदद के प्लान की गई एक ब्लाइंड डेट पर हुई थी.  जो बाइडेन ने बताया, 'मेरे भाई ने मुझे फोन किया और कहा, मैं इस लड़की के साथ स्कूल जाता हूं.

Advertisement
जो बाइडेन और जिल बाइडेन जो बाइडेन और जिल बाइडेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन की लव स्टोरी को लेकर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. दोनों इसमें खुद अपनी पहली मुलाकात से लेकर सारी कहानी सुना रहे हैं.  वेलेंटाइन डे पर 'Meet Cutes NYC' द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

वीडियो में, जो बाइडेन  ने कहा कि उनकी शुरुआती मुलाकात उनके भाई की मदद के प्लान की गई एक ब्लाइंड डेट पर हुई थी.  जो बाइडेन ने बताया, 'मेरे भाई ने मुझे फोन किया और कहा, मैं इस लड़की के साथ स्कूल जाता हूं. आपको ये बहुत अच्छी लगेगी, वह सुंदर है और उसे राजनीति पसंद नहीं है.'

Advertisement

'तुम्हें मेरा नंबर कैसे मिला?'

वहीं बाइडेन की पत्नी जिल ने बताया कि इन्होंने मुझे शनिवार की दोपहर को फोन किया, और कहा, मैं जो बाइडेन हूं और मैंने तुरंत कहा कि तुम्हें मेरा नंबर कैसे मिला? फिर उसने कहा, क्या आप आज रात बाहर जाना चाहेंगे? मैंने कहा, सॉरी में पहले ही किसी के साथ डेट पर जा रही हूं. इसपर जो ने कहा- प्लीज उसे कैंसिल कर दो, मैं एक रात के लिए ही शहर में हू? इसलिए मैंने कहा, ठीक है, मुझे दो घंटे में वापस फोन करो और मैं देखती हूं अगर कुछ हो पाया.'

'जिल ने अपनी डेट तोड़ दी, मेरा दिल नहीं तोड़ा'

वीडियो में आगे जो बाइडेन ने अपनी पत्नी के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा, "इन्होंने अपनी डेट तोड़ दी, लेकिन मेरा दिल नहीं तोड़ा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि दो मुलाकातों के बाद में समझ गया था कि मुझे इसी लड़की से शादी करनी है. वहीं जिल ने कहा- लेकिन शादी के लिए मेरे हां करने के पहले जो ने 5 बार मुझे प्रपोज किया था तब जाकर मैं मानी थी. 

Advertisement

'हम साथ हैं, हमेशा के लिए 48 साल बाद भी'

उन्होंने कहा- ये सब यूं ही नहीं था, मैं जानती थी कि हमने शादी की तो अच्छी चलेगी. मैं किसी हाल में इनका साथ नहीं छोड़ती क्योंकि वे पहले ही एक कार दुर्घटना में अपनी मां और बहन को खो चुके थे, और मुझे पता था कि वे अपने जीवन में किसी और को नहीं खो सकते थे. तो हम यहां हैं, हमेशा के लिए 48 साल बाद भी.'

वीडियो को अब तक लगभग 7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ये कितना प्यारा और इंस्पाइरिंग रिश्ता है. एक ने कहा- कितना अच्छा लगता है जब जो कहते हैं- मैं जिल का पति हूं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement