एडल्ट मॉडल के पोस्ट पर बीमार लड़के की मां ने मांगी मदद, फिर...

एक महिला ने मॉडल की इस पोस्ट पर भावुक कमेंट कर दिया. महिला ने कहा कि उसे अपने बेटे के कैंसर के इलाज की जरूरत है, जिसके बाद मॉडल ने दिल जीतने वाला काम किया.  

Advertisement
Karely Ruiz (फ़ोटो- Instagram) Karely Ruiz (फ़ोटो- Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • मॉडल ने इलाज के लिए दिए 15 लाख
  • यूजर्स ने की मॉडल की तारीफ

इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स होने के बाद एक एडल्ट मॉडल ने अपने फैन्स को अनोखा ऑफर दिया. मॉडल ने सोशल मीडिया पर घोषणा कि वो किसी एक फैन का फैट रिमूवल (Liposuction) का पूरा खर्च उठाएगी. ये एक तरह की प्लास्टिक सर्जरी होती है, जिसमें शरीर के किसी विशिष्ट क्षेत्र- जैसे पेट, कूल्हे, जांघ, बांह या गर्दन से फैट को हटाया जाता है. मॉडल के ये कहने के बाद कमेंट्स की बाढ़ आ गई. 

Advertisement

लेकिन मामले में उस वक्त मोड़ आया, जब एक महिला ने Mexican मॉडल कारेली रुइज़ (Karely Ruiz) की इस पोस्ट पर भावुक कमेंट कर दिया. महिला ने कहा कि उसे Liposuction सर्जरी की नहीं, बल्कि अपने बेटे के कैंसर के इलाज की जरूरत है. 
 
'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, उस महिला ने कमेंट में लिखा कि उसका 17 साल का बेटा सेबस्टियन, Sarcoma (कैंसर) से पीड़ित है. बेटा जीना चाहता है, लेकिन उनके पास कीमोथेरेपी के पैसे नहीं है. महिला के भावुक कमेंट पर मॉडल कारेली रुइज़ की नजर पड़ गई.

मॉडल की दरियादिली ने जीता दिल 

रुइज़ ने हफ्ते भर के अंदर उस महिला और उसके बेटे सेबस्टियन से मुलाकात की. इतना ही नहीं मॉडल ने सेबस्टियन के कैंसर ट्रीटमेंट के लिए करीब 15 लाख रुपये भी खर्च किये. बाद में रुइज़ ने सेबस्टियन को पार्टी दी और वीडियो गेम भी गिफ्ट किए. 

Advertisement
सेबस्टियन के साथ मॉडल कारेली रुइज़

वो अभी भी उसके परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव मदद कर रही हैं. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग मॉडल की दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं. 

बता दें कि कारेली रुइज़ मेक्सिको की एडल्ट मॉडल हैं. उनकी हर महीने की कमाई करीब 28 लाख रुपये है. इंस्टाग्राम पर उनके 40 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement