VIDEO: गली में महिला के ऊपर आ गिरी पानी की टंकी, फिर जो हुआ...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक हैरान कर देने वाले वीडियो में, एक साड़ी पहनी हुई महिला को एक रिहायशी इलाके की गली पार करते हुए देखा जा सकता है. फिर उसके साथ जो हादसा होता है, वो वायरल हो जाता है.

Advertisement
महिला के ऊपर अचानक गिरी पानी की टंकी-Image Credit-@Dabbu_1010 महिला के ऊपर अचानक गिरी पानी की टंकी-Image Credit-@Dabbu_1010

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

सड़क पार करना वैसे तो एक आसान काम लगता है, खासकर जब कोई गली खाली हो. आमतौर पर हमें ऐसी जगह पर किसी परेशानी की उम्मीद नहीं होती. लेकिन जब खतरा आसमान से आए, तो सावधानी भी बेकार हो जाती है!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक हैरान कर देने वाले वीडियो में, एक साड़ी पहनी हुई महिला को एक रिहायशी इलाके की गली पार करते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

वीडियो में दिखाई देता है कि वह एक दूसरी महिला से बातचीत कर रही होती है और फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ती है. वह इधर-उधर देखे बिना आराम से सड़क पार कर रही होती है. ऐसा लगता है जैसे उसे इस इलाके की अच्छी पहचान है.लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं होता कि मुसीबत ऊपर से आने वाली है.

देखें वीडियो

 

ऊपरी मंजिल से एक बड़ा प्लास्टिक का पानी का टंकी तेजी से गिरती है. टंकी के गिरते ही महिला उसमें पूरी तरह से ढक जाती है.ये नजारा देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. लेकिन अच्छी बात ये है कि महिला सही सलामत बाहर आ जाती है.

वीडियो में खास बात ये है ये महिला सेब खाती हुई आगे बढ़ रही है. साथ ही जब उसके साथ ये हादसा हो जाता है, तब भी वो सेब खाते हुए ही नजर आती है.

Advertisement

अब यह क्लिप सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही है. इसे 13 अक्टूबर को X यूजर @Dabbu_1010 ने शेयर किया. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा - कुछ भी हो, खाने का सिलसिला थमना नहीं चाहिए!.

ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर ये घटना कहां और कब हुई. लेकिन एक बात तो तय है. कभी-कभी मुसीबत सच में आसमान से टपकती है!

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement