बंदर और कुतिया की प्रेम कहानी, सीसीटीवी में कैद हुआ रिश्ता

CCTV वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कुतिया जहां भी जाती है, एक बंदर उसके पीछे-पीछे जाता है. ऐसा लगता है जैसे कुतिया गा रही हो- "जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते हो, चोरी-चोरी मेरे दिल में समाते हो."

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

अभि‍षेक आनंद / पंकज खेळकर

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

कोई विश्वास करे या ना करे. एक बंदर को हो गया है एक कुतिया से प्यार! एक सीसीटीवी वीडियो में दोनों का प्यार रिकॉर्ड भी हो गया है. मामला महाराष्ट्र के अकोला शहर के रामदास पुलिस थाना परिसर में.

CCTV वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कुतिया जहां भी जाती है, एक बंदर उसके पीछे-पीछे जाता है. ऐसा लगता है जैसे कुतिया गा रही हो- "जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते हो, चोरी-चोरी मेरे दिल में समाते हो."

Advertisement

रामदास पुलिस थाना परिसर में आवारा कुत्ते अपना गुजर बसर करते हैं. इस इलाके में कुछ साल पहले एक बंदर आया और पेड़ों पर रहने लगा. थाने के पास मौजूद कई लोग भी बंदर और कुतिया के प्यार की चर्चा करते सुनाई पड़ते हैं.

माता नगर में रहने वाले कमल सिंह कदम ने कहा कि इस बंदर और एक कुतिया को आपस में प्यार हुआ है. इस कुतिया को अगर कोई कुत्ता छेड़ता था तो उसे यह बंदर भगा कर पीटता था. हालांकि, इससे पहले कि दोनों की प्रेम कहानी और लंबी होती, वन विभाग ने बंदर को जंगल में भेज दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement