अजब प्रेम की गजब कहानी! बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, दोनों से लड़की ने की शादी!

दो लड़की और एक लड़के ने तीन-तरफा शादी कर ली. लेकिन इस रिश्ते की वजह से तीनों को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. हालांकि, इन तीनों में से कोई भी किसी को आसानी से खोना नहीं चाहता.

Advertisement
एक रिलेशनशिप में तीन लोग. (Credit: Angel Bailey / Tyler Hays) एक रिलेशनशिप में तीन लोग. (Credit: Angel Bailey / Tyler Hays)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST
  • शुरुआत में रिलेशनशिप में हुई दिक्कत
  • अप्रैल 2022 से तीनों साथ रह रहे हैं

एक लड़की की तीन-तरफा शादी की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लड़की ने खुद अपनी लाइफ स्टोरी शेयर की है. उन्होंने बताया कि वह टिंडर पर मिले एक लड़के और अपनी कॉलेज की दोस्त के साथ रिलेशनशिप में हैं. लड़की ने बताया कि समय-समय पर इस रिश्ते में थोड़ी गड़बड़ियां भी आती रहती हैं.

मामला अमेरिका का है. 26 साल की एंजल बेली और 29 साल के बॉयफ्रेंड टायलर हेस ने एक-दूसरे को साल 2018 में डेट करना शुरू कर दिया था. वे दोनों टिंडर पर मिले थे. बाद में अप्रैल 2021 में उन दोनों ने 23 साल के सैम विक को भी रिलेशनशिप में साथ आने के लिए बुला लिया.

Advertisement

बेली और विक कॉलेज के दिनों से ही एक-दूसरे को जानते हैं. कॉलेज में दोनों लड़कियां करीब भी आ गई थीं. साल 2019 में एक फेस्टिवल के लिए दोनों लड़कियां फिर से मिले. जिसके बाद उन दोनों के बीच की चाहत और ज्यादा बढ़ गई. फिर बेली, विक और टायलर ने रोमांटिक रिलेशन में साथ आ गए.

इस तिकड़ी में सब एक-दूसरे के लिए रोमांटिक इमोशन रखने लगे. हालांकि, तीनों लोगों को इस रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिक्कत भी आई. बेली ने कहा- मैं थोड़ी सेल्फिश थी. लेकिन अब मैंने अपनी जलन पर काबू पा लिया है.

शुरुआत में टायलर को काम के बीच अपनी दो गर्लफ्रेंड को संभाल पाने में मुश्किल आ रही थी. और बेली, विक के साथ अपने बॉयफ्रेंड को देखना पसंद नहीं करती थीं.

बेली ने कहा- अब हम सब डेट पर जाते हैं. जब मैं काम पर होती हूं तो विक और टायलर साथ में जू जाते हैं. विक पहले बेली और टायलर से दूर रहती थीं. इसलिए हफ्ते में तीन ही दिन विक उन दोनों के साथ बिता पाती थीं. लेकिन अप्रैल 2022 में विक भी उन दोनों के साथ ही रहने लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement