इस शहर में नौजवानों को मुफ्त में क्यों दी जा रही Beer!

एक शहर के पार्षदों ने नौजवानों को प्री-ड्रिंकिंग से रोकने के लिए एक खास फैसला लिया है. वे लोग बिना ड्रिंक किए क्लब में शराब पीने आने वाले नौजवानों को फ्री में Beer देंगे. नौजवानों की चेकिंग के लिए बार या क्लब के दरवाजे पर उनका ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट भी होगा. इसमें पास होने पर ही उन्हें फ्री Beer मिलेगी.

Advertisement
नौजवानों को ज्यादा ड्रिंक करने से रोकने के लिए फ्री Beer का प्रावधान (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages) नौजवानों को ज्यादा ड्रिंक करने से रोकने के लिए फ्री Beer का प्रावधान (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

बार और क्लब में महंगे शराब की वजह से प्री-ड्रिंकिंग आजकल बहुत कॉमन हो चला है, खासतौर से स्टूडेंट्स में. पैसे बचाने के चक्कर में स्टूडेंट्स बार और क्लब में जाने से पहले थोड़ी शराब बाहर से पीकर जाते हैं. हाल के दिनों में बार और क्लब बहुत महंगा हो चला है इसलिए लोग प्री-ड्रिंक को प्रेफर करने लगे हैं.

लेकिन बेल्जियम के बेलन शहर के पार्षदों को यह कॉन्सेप्ट सही नहीं लग रहा है. उनका मानना है कि इस तरह से शराब पीने की वजह से लोकल पबों में बर्बरता, उल्टी और लड़ाई जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं.

Advertisement

इसलिए प्री-ड्रिंकिंग को रोकने की कोशिश में बेलन शहर के पार्षदों ने फैसला किया है कि वे लोग वैसे नौजवानों को फ्री Beer देंगे जो क्लब के दरवाजे पर ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट पास कर लेंगे. इस स्कीम को पार्षदों ने ‘sobercoin’ नाम दिया गया है. इस स्कीम का मकसद टीनएजर्स को नाइट आउट से पहले घर पर ज्यादा शराब पीने से रोकना है.

‘sobercoin’ स्कीम का लाभ उठाने के लिए नौजवानों को काउंसिल की तरफ से ऑर्गेनाइज की गई पार्टीज में पहुंचना होगा. यहां फ्री Beer पाने के लिए उन लोगों को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पास करना होगा. एंट्री के बाद उन्हें एक टोकन दिया जाएगा, जिससे उन्हें तीन फ्री ड्रिंक मिलेंगे.

इस स्कीम को फिलहाल ट्रायल के तौर पर इस साल 4 इवेंट में लागू किया गया. हालांकि, शहर के पार्षद इस स्कीम को अभी से ही सफल मान रहे हैं.

Advertisement

इस स्कीम और इसके पीछे के मकसद के बारे में Sobercoin के प्रवक्ता जोनास विलेम्स ने कई बातें बताई. बीबीसी से बातचीत में जोनास ने कहा- इस स्कीम को बस इसलिए लागू किया गया है ताकि लोग प्री-ड्रिंकिंग को एक समस्या की तरह नोटिस करें. हो सकता है कि हम ही वह जेनरेशन हों जो इसमें बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement