भारतीय मूल के डॉक्टर ने लगाया बाथरूम में स्पाई कैमरा

भारतीय मूल के एक हृद्य रोग विशेषज्ञ को अदालत ने दस साल के लिए यौन अपराध उपचार कार्यक्रम में शामिल होने की हिदायत दी है. इस डाक्टर पर आरोप है कि उसने अपनी महिला सहकर्मियों की तस्वीरें रिकार्ड करने के लिए बाथरूम में स्पाई कैमरे लगा रखे थे.

Advertisement
लीड्स क्राउन कोर्ट लीड्स क्राउन कोर्ट

भाषा

  • लंदन,
  • 22 सितंबर 2011,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

भारतीय मूल के एक हृद्य रोग विशेषज्ञ को अदालत ने दस साल के लिए यौन अपराध उपचार कार्यक्रम में शामिल होने की हिदायत दी है. इस डाक्टर पर आरोप है कि उसने अपनी महिला सहकर्मियों की तस्वीरें रिकार्ड करने के लिए बाथरूम में स्पाई कैमरे लगा रखे थे.

33 वर्षीय विवेक बालिगा को लीड्स क्राउन कोर्ट में पेश किया गया जहां जज स्काट वोल्सटेनहोम ने उन्हें बताया कि उन्हें तीन साल के लिए समुदाय की सेवा में लगाया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बालिगा का व्यवहार ऐसा है जिसकी हर कोई आलोचना और निंदा करेगा.

इसके साथ ही जज ने कहा कि बालिगा को किसी भी पीड़िता से संपर्क करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है और न ही वे ऐसे किसी उपकरण का इस्तेमाल करेंगे जिससे तस्वीरें रिकार्ड की जा सकती हों. डेली मेल में यह खबर प्रकाशित हुई है.

लीड्स में डाक्टरेट कर रहे बालिगा को तीन अपराधों में दोषी पाया गया है.

सरकारी वकील कार्मेल पियर्सन ने बताया कि डाक्टर की दोनों महिला मित्र उसे अपना करीबी दोस्त मानती थीं. दोनों इस डाक्टर को अपने सामाजिक समूह का हिस्सा मानती थीं और उन्होंने उसे अपने घर आने की अनुमति दी.

एक महिला मित्र एक दिन उसके घर गयी और उसके बाथरूम में जब वह नहा रही थी तो उसने पाया कि वहां एक वीडियो कैमरा लगा है.

Advertisement

डाक्टर के वकील रिचर्ड रीड ने कहा कि उनका मुवक्किल अच्छे चरित्र का इंसान रहा है और उसे अपने किए पर भारी पछतावा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement