जर्मन बेकरी विस्फोट व बैंगलोर आतंकवादी हमलों के आरोपी इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी कतील मोहम्मद जफर सिद्दीकी को शुक्रवार को यरवदा केंद्रीय जेल में मृत पाया गया. सिद्दीकी की जेल की उसकी कोठरी में हत्या कर दी गई थी.
सिद्दीकी पुणे जर्मन बेकरी विस्फोट व बेंगलुरू आतंकवादी हमलों सहित कई अन्य आतंकवादी हमलों में आरोपी था. उसे अत्यधिक सुरक्षा वाली जेल की उसकी कोठरी में मृत पाया गया. उसका गला दबाकर हत्या की गई थी.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर.आर. पाटील स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस के शीर्ष अधिकारी व महाराष्ट्र एटीएस के सदस्य जांच के लिए जेल पहुंच गए हैं.
aajtak.in