12 साल के लड़के ने 1300 किमी चलाई कार, बिना पैसे दिए भराया पेट्रोल

लड़के ने जहां गैरकानूनी काम किया है और इसके लिए उसे सजा भी हो सकती है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह कहानी काफी शेयर की जा रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

अभि‍षेक आनंद

  • ,
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

क्या आप सोच सकते हैं कि 12 साल का लड़का कार ड्राइव कर सकता है? इसका जवाब है- हां. ऑस्ट्रेलिया में एक टीनेजर ने अजीबोगरीब कारनामा कर दिखाया है. 12 साल के एक लड़के ने अपने पापा का कार ड्राइव करने के लिए ले लिया और करीब 1300 किलोमीटर का सफर भी पूरा किया.

1300 किलोमीटर तक कार चलाने के बाद ही पुलिस उसे पकड़ पाई. न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, लड़के ने करीब 1 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली थी, तब जाकर पुलिस ने नोटिस किया उसकी कार का बम्पर जमीन को छू रहा है. तब न्यू साउथ वेल्स में वक्त कार देखी गई थी.

Advertisement

इसके बाद लड़के को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि, गायब होने के तुरंत बाद पेरेंट्स ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी थी. स्थानीय पुलिस के एक डिटेक्टिव इंस्पेक्टर ने बताया कि ऐसा लगता है कि लड़का करीब 3 हजार किलोमीटर का सफर पूरा करने की कोशिश कर रहा था.

लड़का एक पेट्रोल पंप पर भी रुका. पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि उसने करीब 1200 रुपये का पेट्रोल खरीदा, लेकिन बिना पैसे दिए ही भाग गया. मैनेजर को लगा कि लड़के की उम्र 19-20 साल होगी.

लड़के ने जहां गैरकानूनी काम किया है और इसके लिए उसे सजा भी हो सकती है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह कहानी काफी शेयर की जा रही है और कई लोग उसके ड्राइविंग स्किल से प्रभावित भी नजर आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement