नागरिकता कानून पर देशभर में बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली संबोधित की. पीएम मोदी ने कहा कि यह कानून देश के हिंदू-मुस्लिमों के लिए नहीं है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को भी निशाने पर लिया.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में सरकार बनने के बाद मैंने खुद पाकिस्तान के पीएम को शपथ समारोह का न्योता दिया, इसके अलावा खुद लाहौर गया, दोस्ती का हाथ बढ़ाया. लेकिन बदले में सिर्फ धोखा मिला.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी आज इस बात से भी तिलमिलाए हुए हैं कि आखिर क्यों मोदी को मुस्लिम बहुल देशों में इतना समर्थन मिलता है. क्यों वो देश मोदी को इतना पसंद करते हैं? पीएम ने कहा कि सऊदी अरब, बहरीन, यूएई से भारत के रिश्ते बहुत अच्छे हैं.
नागरिकता संशोधन पर पीएम मोदी ने कहा कि यह कानून भारत के किसी नागरिक के लिए, चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान, के लिए है ही नहीं, ये बात संसद में कही गई है. पीएम ने कहा कि ये कानून का इस देश के अंदर रह रहे 130 करोड़ लोगों से कोई वास्ता नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरणार्थी और घुसपैठियों में भी अंतर बताया. पीएम ने कहा कि एक घुसपैठिया कभी अपनी पहचान नहीं बताता है और एक शरणार्थी कभी अपनी पहचान छुपाता नहीं है. ऐसे कई घुसपैठिए बाहर आ रहे हैं और बोल रहे हैं, वे अपनी सच्चाई क्यों नहीं बताते हैं, वे डरे हुए हैं क्योंकि उनकी हकीकत सामने आ जाएगी.
इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साध. उन्होंने तह भी कहा कि आप लोग प्रदर्शन जरूर करें लेकिन अहिंसा का मार्ग अपनाएं.