Advertisement

ट्रेंडिंग

दांत में दर्द हुआ तो खाई टैबलेट, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान

aajtak.in
  • 18 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • 1/5

तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मुस्तफा नाम के एक शख्स को दांत में दर्द होने के बाद वो इसकी दवा लेने पास की दवा दुकान में गया. वहां से वह दवा लेकर आया और घर में उसे खाने लगा. उसी दौरान उसे टेबलेट में घातु का तार मिला जिसे देखकर वो दंग रह गया.

  • 2/5

मुस्तफा उस टैबलेट को लेकर तुरंत दवा दुकानदार के पास गया और उसे वापस कर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. अब मुस्तफा रोगियों के साथ दवा के नाम पर हो रहे इस खिलवाड़ के खिलाफ शिकायत और कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं.

  • 3/5

दरअसल कोयंबटूर के रहने वाले मुस्तफा को दांत में काफी दर्द हो रहा था. जिसके बाद वो इससे निजात पाने के लिए दर्द निवारक दवा लेने दुकान पर पहुंचे थे.

Advertisement
  • 4/5

वहां मुस्तफा को दवा दुकानदार ने ओफ़्लॉक्सासिन टैबलेट  दिया जिसे लेकर वो अपने घर पहुंच गए. घर में जैसे ही वो टैबलेट खाने लगा उन्हें उसमें धातु का तार दिखाई दिया जिसे देखकर वो चौंक गए.

  • 5/5

इसके बाद मुस्तफा ने टैबलेट दवा की दुकान पर वापस कर दी और तुरंत इसकी सूचान फार्मासिस्ट और स्वास्थ्य विभाग को दी. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर शिकायत दर्ज करेंगे.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement