Netflix पर हाल ही में साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 'ये काली काली आंखें' का दमदार टीज़र रिलीज़ किया गया. इस webseries में मुख्य कलाकार के रूप में श्वेता त्रिपाठी(Shweta Tripathi), ताहिर राज भसीन( Tahir Raj Bhasin) और आंचल सिंह(Aanchal Singh) हैं जिनका किरदार बहुत मजबूत है और इस धमाकेदार टीज़र को देखकर कहा जा सकता है कि यह धमाकेदार सीरीज लोगों को खूब पसंद आएगी. यह सीरीज 14 जनवरी को नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी. देखिए Video.