Gulzaar Chhaniwala, Haryanvi Song Call Me Randa: Gulzaar Chhaniwala हरियाणवी के जाने-माने Singer हैं. उनका नया गाना 'Call Me Randa' नए साल के पहले दिन ही रिलीज हुआ. इस Audio Song को अब तक यूट्यब पर 5 लाख से ज्यादा लोग सुन चुके हैं. 'Call Me Randa' गाने को Gulzaar Chhaniwala ने लिखा है, जिसके बोल एकदम धांसू हैं! साथ ही गाने के म्यूजिक को भी Gulzaar Chhaniwala ने ही कंपोज किया है. सुनें