Gulzaar Chhaniwala new Song WELCOME Teaser out: हरियाणवी सिंगर गुलजार छानीवाला अपने गानों से लोगों का दिल जीत लेते हैं। उनके गाने ज्यादातर सभी को पसंद आते हैं। गुलजार का एक नया हरियाणवी गाने का टीज़र यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसका नाम WELCOME है। इस गाने का टीज़र हाल ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ था और अब तक कई व्यूज मिल चुके हैं।