Monalisa Bhojpuri Songs: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं. उनका नाम हॉट एक्ट्रेसेस (Bhojpuri Actress Monalisa Video) में भी शुमार किया जाता है. मोनालिसा के कई गानों पर यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. छह साल पहले रिलीज हुआ मोनालिसा का गाना 'जोबना कस के दबा दs सईया' काफी वायरल हुआ है. इस गाने पर अब तक एक करोड़ से अधिक व्यूज आ चुके हैं. वेव म्यूजिक चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो में मोनालिसा रेड ब्लाउज और पीली साड़ी में नजर आईं. बारिश के पानी में उन्होंने जमकर डांस किया.