बुकिंग के 48 घंटे में अब फ्री कैंसिल होगा फ्लाइट टिकट, जानें क्या हैं नियम

हवाई यात्रियों के लिए राहत की खबर है. अब फ्लाइट कैंसिल या डेट बदलने पर एयरलाइंस की मनमानी नहीं चलेगी. DGCA ने ऐसा नया प्रस्ताव तैयार किया है जो रिफंड और कैंसिलेशन से जुड़ी परेशानियों को खत्म कर सकता है.

Advertisement
हवाई यात्रियों मिलेगी बड़ी राहत (Photo: ITG) हवाई यात्रियों मिलेगी बड़ी राहत (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

हवाई सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है. अब तक अगर फ्लाइट कैंसिल होती थी या आपको डेट बदलनी पड़ती थी, तो एयरलाइन कंपनियां मनमाने चार्ज काटकर रिफंड देती थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दरअसल डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने नया प्रस्ताव तैयार किया है, जिससे यात्रियों को अब जल्दी रिफंड और फ्री कैंसिलेशन का फायदा मिल सकेगा.

Advertisement

अब बिना चार्ज के 48 घंटे में कैंसिल या रिशेड्यूल

डीजीसीए के नए नियम के मुताबिक, अगर आपने फ्लाइट टिकट बुक किया है और किसी वजह से आपकी यात्रा योजना बदल जाती है, तो आप 48 घंटे के भीतर टिकट को कैंसिल या रिशेड्यूल कर सकते हैं, वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के. इस सुविधा के तहत, अगर नई फ्लाइट का किराया मूल किराये से अधिक होता है, तो यात्री को केवल किराए की बढ़ी हुई राशि ही चुकानी होगी.

रिफंड में देरी पर होगी सख्त कार्रवाई

अगर यह प्रस्ताव लागू हो जाता है और एयरलाइन 48 घंटे की समय सीमा के बावजूद रिफंड देने या बिना चार्ज के बदलाव करने में आनाकानी करती है, तो आप तुरंत देश की एविएशन रेगुलेटरी बॉडी डीजीसीए (DGCA) में शिकायत कर सकते हैं. डीजीसीए का काम ही हवाई यात्रियों के अधिकारों की रक्षा करना है.

Advertisement

महंगे चार्ज से मिलेगा छुटकारा

अब तक फ्लाइट कैंसिल या डेट बदलने पर एयरलाइंस टिकट के आधे से ज्यादा पैसे काट लेती थीं. कई वेबसाइट्स फ्री कैंसिलेशन की सुविधा देती हैं, लेकिन इसके लिए अलग से प्रीमियम देना पड़ता था. नए नियम लागू होने के बाद यात्रियों को इन झंझटों से राहत मिलेगी.

किन पर लागू होंगे ये नियम?

यह नियम DGCA की Civil Aviation Requirement (CAR) पॉलिसी में जोड़ा गया है. हालांकि यह सुविधा सभी फ्लाइट्स पर नहीं मिलेगी.


घरेलू उड़ानें (Domestic Flights): अगर आपकी फ्लाइट बुकिंग के 5 दिन के अंदर है, तो यह नियम लागू नहीं होगा.

अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें (International Flights): अगर आपकी फ्लाइट बुकिंग के 15 दिन के अंदर है, तो यह नियम लागू नहीं होगा.

यानि अगर आपकी फ्लाइट अभी कुछ ही दिनों में है, तो फ्री कैंसिलेशन का फायदा नहीं मिलेगा. लेकिन बाकी यात्राओं के लिए अब यात्रियों को रिफंड और लचीलापन, दोनों की गारंटी मिलने जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement