Advertisement

सैर सपाटा

गुलमर्ग से तवांग तक...भारत के ये 5 डेस्टिनेशन हैं विंटर स्पोर्ट्स का जन्नत

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST
  • 1/6

हर साल ठंड आते ही हम सोचते हैं कि पहाड़ों पर जाकर सिर्फ बर्फ देखें. लेकिन अब सिर्फ नजारे देखने का समय नहीं है, बल्कि बर्फ में कूदने, फिसलने और खेलने का समय है. भारत में ऐसी कई शानदार जगहें हैं, जहां आपको सिर्फ सुंदरता नहीं, बल्कि विंटर स्पोर्ट्स का पूरा पैकेज मिलेगा. यानी आप स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग जैसी मजेदार गतिविधियां कर सकते हैं. 

Photo: Unsplash
 

  • 2/6

1. कुफरी, हिमाचल प्रदेश

शिमला के पास बसा कुफरी एक शांत और आसानी से पहुंचने वाला विंटर डेस्टिनेशन है. यहां चीड़ के घने जंगल हैं और ढलानें हल्की हैं, जो इसे स्कीइंग सीखने वाले शुरुआती लोगों के लिए एकदम सही जगह बनाती हैं. यह जगह खास तौर पर परिवारों के बीच लोकप्रिय है, जो यहां के बर्फीले खेल के मैदानों, टट्टू की सवारी और लंबी बर्फीली सैर का आनंद लेते हैं. अगर आपको मनाली में ज्यादा भीड़ लगती है, तो कुफरी शांति और सुकून के साथ सर्दियों का मजा लेने का एक बेहतर विकल्प है.

Photo: Unsplash
 

  • 3/6

2. गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

पूरे भारत में विंटर स्पोर्ट्स के लिए गुलमर्ग को सबसे अच्छा माना जाता है. यहां की ऊंचाई, शानदार नजारे और खड़ी ढलानें इसे किसी विदेशी स्की डेस्टिनेशन जैसा अनुभव देती हैं. इसके अलावा बर्फ से ढके मैदान और देवदार के घने पेड़ इसकी खास पहचान हैं. इतना ही नहीं एशिया का सबसे ऊंचा गोंडोला यहीं है, जो यात्रियों को अफरवत चोटी तक ले जाता है. यह चोटी खास तौर पर अनुभवी स्कीयरों के लिए स्वर्ग जैसी है. 

Photo: Unsplash
 

Advertisement
  • 4/6

3. मनाली, हिमाचल प्रदेश

मनाली हमेशा से यात्रियों की पहली पसंद रहा है, जो एक जीवंत माहौल के साथ कई तरह की गतिविधियों की तलाश में रहते हैं. मुख्य शहर तो सर्दियों में व्यस्त रहता ही है, लेकिन असली एक्शन सोलंग घाटी में होता है, जो यहां का विंटर स्पोर्ट्स सेंटर है. जहां स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, स्नोमोबिलिंग, और ट्यूब स्लाइडिंग जैसी कई रोमांचक गतिविधियां चलती रहती हैं. इतना ही नहीं यहां प्रशिक्षण स्कूल भी हैं, जहां शुरुआती लोग आत्मविश्वास हासिल करने के बाद खुले मैदानों में उतरते हैं. 

Photo: Unsplash
 

  • 5/6

4. तवांग, अरुणाचल प्रदेश

हिमाचल और उत्तराखंड से अलग, तवांग सर्दियों का एकदम नया मिजाज पेश करता है. ऊंचाई पर स्थित यह शहर अपने प्रसिद्ध बौद्ध मठों, जमी हुई झीलों और शांत परिदृश्यों के लिए जाना जाता है. यहां का माहौल कम व्यावसायिक लगता है, जो ऐसे यात्रियों को आकर्षित करता है जो भीड़-भाड़ से दूर खुले मैदानों में आइस स्केटिंग या स्नो ट्रैकिंग करना चाहते हैं. 

Photo: Unsplash

  • 6/6

5. औली, उत्तराखंड

औली एक शांत और व्यवस्थित माहौल वाली जगह है. यह खूबसूरत जगह ओक और देवदार के हरे-भरे जंगलों से घिरी हुई है. यहां नियमित रूप से बर्फ गिरती है, जो स्कीइंग सीखने वाले शुरुआती लोगों के लिए बहुत अच्छी है. इसके अलावा औली से नंदा देवी और आस-पास की चोटियों का शानदार नजारा दिखता है, जिससे यह एक बेहतरीन हिमालयी जगह बन जाती है. यहां का रोपवे एक मुख्य आकर्षण है, जहां से पूरी घाटी का लंबा और सुंदर हवाई दृश्य दिखाई देता है.

Photo: Unsplash
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement