Advertisement

सैर सपाटा

2026 में घूमने का बना रहे हैं प्लान? माराकेच, मार्बेला...ये 'अनदेखे' डेस्टिनेशन हैं बेस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST
  • 1/6

अगर आप 2026 में कहीं घूमने की सोच रहे हैं, तो यह नई लिस्ट आपके लिए काफी मददगार हो सकती है. दुनिया भर में लोग अब ऐसी जगहें चुन रहे हैं, जहां उन्हें कुछ नया देखने, महसूस करने और सीखने को मिले. अमेरिकन एक्सप्रेस ट्रैवल की ताजा रिपोर्ट बताती है कि 2026 में कौन-सी 5 जगहें सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली हैं. ये वो डेस्टिनेशन हैं, जहां हर तरह का यात्री अपनी पसंद का खास अनुभव पा सकता है.

दरअसल, लोग अब ऐसी जगहें तलाश रहे हैं जहां वे पहले कभी नहीं गए हों. 89% यात्रियों ने माना कि नई जगहें उन्हें ज्यादा उत्साहित करती हैं. इसी वजह से 2026 की सूची में ऐसे स्थान शामिल किए गए हैं, जो खूबसूरती, रोमांच, संस्कृति और आराम- सबका सही मेल हैं. इस लिस्ट में भारतीय हिमालय से लेकर स्पेन के समुद्रतटीय शहर तक सब शामिल है.

Photo: Pexels
 

  • 2/6

1. हिमालय, भारत

भारतीय हिमालय दुनिया भर के यात्रियों के दिलों में हमेशा से खास जगह रखता है. इसकी बर्फीली चोटियां, शांत घाटियां और आध्यात्मिक माहौल लोगों को बार-बार खींच लाते हैं. यहां ऊंचे पहाड़ों की खूबसूरती के साथ मठ, जंगल और छोटे गांव मिलकर हर यात्रा को खास बनाते हैं. फिर चाहे कोई एडवेंचर के लिए आए या फिर शांति की तलाश में, हिमालय हर तरह की यात्रा के लिए परफेक्ट है.

Photo: Pexels
 

  • 3/6

2. किलार्नी, आयरलैंड

किलार्नी एक ऐसी जगह है, जहां प्रकृति की खूबसूरती जैसे बहती हुई महसूस होती है. हरी-भरी पहाड़ियां, चमकती झीलें और शांत रास्ते इसे रोमांटिक गेटवे बनाते हैं. इतना ही नहीं यहां का राष्ट्रीय उद्यान, पुराने किले और पारंपरिक आयरिश संस्कृति हर यात्री को अलग अनुभव देते हैं. यही वजह है कि लोग यहां की शांति और नैचुरल ब्यूटी के दीवाने हो जाते हैं.

Photo: Pexels
 

Advertisement
  • 4/6

3. लास वेगास, अमेरिका

लास वेगास को लोग अक्सर सिर्फ कसीनो और रातभर जगने वाली लाइट्स से जोड़ते हैं, लेकिन 2026 की लिस्ट में यह एक नए अवतार में है. यहां अब शानदार होटल, बेहतरीन रेस्टोरेंट, ऊंचे स्तर का एंटरटेनमेंट और आधुनिक आर्किटेक्चर भी बड़ी वजह हैं. नाइटलाइफ के साथ वेगास की नई सांस्कृतिक पहचान दुनिया भर के यात्रियों को आकर्षित कर रही है.

Photo: Pexels
 

  • 5/6

4. माराकेच, मोरक्को

माराकेच एक ऐसा शहर है जहां इतिहास, रंग और संस्कृति एक साथ मिलते हैं. इसकी तंग गलियों में बसे बाजार, खूबसूरत महल, बगीचे और टेराकोटा रंग की इमारतें इसे बेहद खास बनाती हैं. संस्कृति पसंद यात्रियों के लिए यह शहर एक जादुई अनुभव है. यहां हर मोड़ पर कुछ नया, कुछ अलग मिलता है.

Photo: Pixabay
 

  • 6/6

5. मार्बेला, स्पेन

मार्बेला 2026 की लिस्ट का सबसे पापुलर बीच डेस्टिनेशन है. यहां के सुनहरे समुद्र तट, शानदार रिसॉर्ट, प्यारा पुराना शहर और स्पेनिश संस्कृति का मजेदार माहौल लोगों को आकर्षित करता है. यह शहर ग्लैमर और आराम का बेहतरीन मिश्रण है.

Photo: Pixabay

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement