सर्दियों की शुरुआत होते ही अगर आप बर्फबारी देखने की चाह रखते हैं, तो नवंबर आपके लिए सही वक्त है. इस महीने देश की कई ऐसी जगहें हैं जो सफेद बर्फ की चादर ओढ़ने लगती हैं. पहाड़ों की ठंडी हवाएं, देवदार की खुशबू और बर्फ से ढके रास्ते, ये सब मिलकर ऐसा नजारा बनाते हैं, जो किसी सपने जैसा लगता है. अगर आप सोच रहे हैं कि कहां जाएं, तो आपको बताते हैं भारत की 5 ऐसी जगहों के बारे में, जो नवंबर में ही बर्फ से ढक जाती हैं.
Photo: Unsplash
औली बर्फ प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं. तकरीबन 2,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस जगह पर नवंबर के आखिरी हफ्ते में हल्की बर्फ गिरने लगती है. यही कारण है कि चारों ओर बर्फ से ढकी नंदा देवी और दूनागिरी की चोटियां मन मोह लेती हैं. इतना ही नहीं यहां की स्की ढलानें और केबल कार राइड्स सर्दियों की यात्रा को और भी रोमांचक बना देती हैं.
Photo: Unsplash
शिमला से करीब 62 किलोमीटर दूर नारकंडा सर्दियों में बर्फबारी देखने के लिए बेहतरीन विकल्प है. अक्सर हिमाचल में पहली बर्फबारी यहीं होती है. इतना ही नहीं नवंबर में चीड़ के जंगलों पर धुंध छा जाती है और कभी-कभी एक रात में ही पूरा इलाका सफेद चादर से ढक जाता है. हाटू पीक ट्रेल से दिखने वाले बर्फीले नजारे मन को सुकून देते हैं.
Photo: Unsplash
हिमाचल की सर्दियों की बात मनाली और कुफरी के बिना अधूरी है. नवंबर के अंत तक यहां सोलंग घाटी और अटल टनल के आसपास बर्फ के पहले फाहे गिरने लगते हैं. इसके अलावा शिमला से कुछ किलोमीटर दूर कुफरी भी इस मौसम में पूरी तरह सफेद हो जाता है.
Photo: Unsplash
पीर पंजाल की पहाड़ियों में बसा गुलमर्ग सर्दी की पहली दस्तक के साथ ही बर्फ से भर जाता है. नवंबर के अंत तक यहां स्की ट्रैक्स और देवदार के पेड़ बर्फ से ढक जाते हैं. इसके अलावा गुलमर्ग की गोंडोला राइड्स आपको बादलों और बर्फ के बीच से गुजरने का अनुभव कराती हैं. यही कारण है कि यह जगह फोटोग्राफरों और रोमांच प्रेमियों दोनों की पसंदीदा है.
Photo: Unsplash
श्रीनगर से कुछ घंटे की दूरी पर स्थित पहलगाम नवंबर में शांत और बर्फीली घाटी में बदल जाती है. लिद्दर नदी के किनारे जमी बर्फ और देवदार की खुशबू इस जगह को और भी खास बनाती है. अगर आप भीड़ से दूर एक सुकूनभरी सर्दी चाहते हैं, तो पहलगाम आपके लिए परफेक्ट जगह है.
Photo: Unsplash