हर कपल चाहता है कि उनकी छुट्टियां सिर्फ घूमने-फिरने तक सीमित न हों, बल्कि प्यार और यादगार पलों से भरी हों. चाहे आपकी नई-नई शादी हुई हो और आप हनीमून प्लान कर रहे हों, या अपनी सालगिरह को खास बनाना चाहते हों, सही जगह चुनना बहुत जरूरी है. दुनिया में कई ऐसी रोमांटिक जगहें हैं, जहां की खूबसूरती, माहौल और शांति आपके रिश्ते में नया जादू भर देती हैं. इन जगहों पर रोमांस किसी कोशिश से नहीं, बल्कि खुद हवा में घुला हुआ महसूस होता है.
Photo: Unsplash
इसे 'प्यार का शहर' यूं ही नहीं कहा जाता. एफिल टॉवर के नीचे चमकती रोशनी हो या सीन नदी के किनारे टहलना, यहां का हर कोना किसी फिल्म के सेट जैसा लगता है. इसके अलावा मोंटमार्ट्रे के कैफे में बैठकर एक-दूसरे को देखते हुए कॉफी पीना, पेरिस के रोमांस को महसूस करने का सबसे बेहतरीन तरीका है. पेरिस शोर नहीं मचाता, बल्कि प्यार की खुश्बू बनकर आता है.
Photo: Unsplash
वेनिस का जादू कुछ और ही है. यहां की नहरों पर तैरते गोंडोला, पुराने पुल और मोमबत्ती की रोशनी में डिनर, सबकुछ किसी सपने जैसा लगता है. पानी पर तैरता यह शहर आपको सिखाता है कि प्यार की असली खूबसूरती उसकी धीमी रफ्तार में है.
Photo: Unsplash
अगर आप भीड़ से दूर, बस अपने साथी के साथ सुकून चाहते हैं, तो मालदीव आपके लिए है. नीले पानी के ऊपर बने विला, शांत समुद्र की आवाज और डूबते सूरज के साथ रोमांटिक डिनर, ये सब किसी परियों की कहानी जैसा अनुभव देते हैं.
Photo: Unsplash
यह उन जोड़ों के लिए है जिन्हें रोमांस के साथ थोड़ी ऊर्जा और रोमांच भी चाहिए. आप एक दिन प्राचीन मंदिरों के बीच घूम सकते हैं, तो अगले दिन क्रबी के समुद्री तटों पर पैरासेलिंग का मजा ले सकते हैं. बैंकॉक के बाजार हों या स्वादिष्ट भोजन, थाईलैंड रोमांस और रोमांच का सही संतुलन बनाता है. नवंबर से फरवरी का समय यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है.
Photo: Unsplash
ये खूबसूरत जगह कपल के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. सफेद घर और नीले गुंबद, खास तौर पर शाम के वक्त, एकदम अवास्तविक लगते हैं. यहां चट्टान के किनारे बने टेरेस से एजियन सागर में सूरज को डूबते देखना ऐसा लगता है मानो समय थम गया हो. इसके अलावा यहां की घुमावदार गलियों में टहलना और स्थानीय वाइन का आनंद लेना, बेहतरीन होता है.
Photo:Unsplash