Advertisement

सैर सपाटा

पाटन देवी से तारामंडल तक... पटना जा रहे हैं, तो इन 5 अनोखी जगहों को जरूर देंखे

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • 1/6

बिहार की राजधानी पटना को अक्सर लोग सिर्फ़ राजनीतिक या प्रशासनिक शहर मानते हैं, लेकिन यह शहर अपने भीतर कला, धर्म, विज्ञान और इतिहास का एक ख़ूबसूरत खजाना छिपाए हुए है. यहां ऐसे कई स्थल हैं जो देखने में सुंदर और अनुभव में अनोखे हैं. अगर आप पटना घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 अनोखी जगहों को अपनी लिस्ट में ज़रूर शामिल करें, जहां आपको बिहार की वास्तविक आत्मा के दर्शन होंगे.

Photo: incredibleindia.gov.in

  • 2/6

1. अजंता 

अगर आप कला के शौकीन हैं, तो पटना की यात्रा मधुबनी चित्रकला को देखे बिना अधूरी रहेगी. बिहार इस खूबसूरत कला का जन्मस्थान है और पटना में इसे देखने के लिए कई खास जगहें हैं. फ्रेजर रोड पर स्थित अजंता उन प्रमुख केंद्रों में से एक है, जहां आपको मधुबनी की असली और शानदार कलाकृतियां देखने को मिलेंगी. साथ ही, अगर मन करे तो आप कुछ चुनिंदा कलाकृतियां खरीद भी सकते हैं. ध्यान रहे, यह जगह रविवार को बंद रहती है, इसलिए अपनी यात्रा का प्लान पहले से बना लें ताकि कला का आनंद पूरा ले सकें.

Photo: x.com/ @incredibleindia

  • 3/6

2. पाटन देवी मंदिर

पटना का पाटन देवी मंदिर शहर का सबसे पुराना और महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, जिसे स्थानीय लोग मां पटनेश्वरी के नाम से जानते हैं. यह मंदिर सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही खास नहीं, बल्कि इसे 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है, जो इसकी पवित्रता और महत्व को और बढ़ाता है. यहां की यात्रा आपको सिर्फ आध्यात्मिक अनुभव नहीं देती, बल्कि पटना के समृद्ध इतिहास और संस्कृति से भी जोड़ती है. यही वजह है कि यह मंदिर साल भर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए खुला रहता है, और हर आने वाले को अपनी शांति और ऊर्जा का एहसास कराता है.

Photo: incredibleindia.gov.in

Advertisement
  • 4/6

3. पटना तारामंडल

पटना तारामंडल एशिया के सबसे पुराने और बड़े तारामंडलों में से एक है. इसे इंदिरा गांधी तारामंडल के नाम से भी जाना जाता है. इसकी आधुनिक प्रक्षेपण प्रणाली और खूबसूरत सभागार खगोल विज्ञान प्रेमियों के लिए एक अद्भुत अनुभव पेश करते हैं. यहां सभागार में विभिन्न खगोल विज्ञान से जुड़ी फिल्में दिखाई जाती हैं, जिससे बच्चों और परिवारों के लिए यह स्थल और भी रोमांचक बन जाता है. सबसे खास बात यह है कि जैसे ही आप तारामंडल में कदम रखते हैं, आपको ऐसा महसूस होगा कि आप सीधे सितारों और ग्रहों की दुनिया में प्रवेश कर गए हैं.

Photo: incredibleindia.gov.in

  • 5/6

4. जापानी शांति पैगोडा

1969 में उत्खनन के दौरान बनी जापानी शांति पैगोडा 125 फीट ऊंची है और पूरी तरह से सफेद रंग की है. यह स्तूप हरियाली और तालाब से घिरा हुआ है, जहां नौका विहार का आनंद भी लिया जा सकता है. इसके अलावा पैगोडा के पास एक संग्रहालय भी है, जिसमें उत्खनन के दौरान मिली कलाकृतियां प्रदर्शित हैं. यही नहीं यह जगह न सिर्फ शांति का अनुभव देती है, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक ऊर्जा का भी अनोखा संगम प्रस्तुत करती है.

Photo: tourism.bihar.gov.in

  • 6/6

5. गांधी घाट

गंगा नदी के तट पर स्थित गांधी घाट पटना का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल है. यही वो जगह है, जहां महात्मा गांधी की अस्थियां विसर्जित की गई थीं. यहां की गंगा आरती सबसे बड़ा आकर्षण है, जिसमें भगवा वस्त्र पहने पुजारी 51 दीपों के साथ प्रार्थना करते हैं. खास बात यह है कि यहां सुबह या शाम के समय घाट पर पहुंचना एक अलग ही अनुभव देता है, जहां गंगा की लहरों के साथ शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा महसूस होती है.

Photo: incredibleindia.gov.in

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement