Advertisement

सैर सपाटा

मैसूर का शाही दशहरा, दिल्ली की दिवाली... इन शहरों में त्योहारों का असली रंग देखें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST
  • 1/6


वैसे तो भारत में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, लेकिन अगर आप यहां की असली संस्कृति और विविधता को देखना चाहते हैं, तो त्योहारों के मौसम में घूमने का प्लान बनाएं. सितंबर से नवंबर के बीच भारत का हर कोना रोशनी, रंगों और संगीत से गुलजार रहता है. इस दौरान पूरा देश किसी न किसी उत्सव में डूबा होता है. अगर आप भी इस खुशनुमा माहौल का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो भारत की इन खास जगहों की यात्रा जरूर करें. यहां आपको त्योहारों का मजा लेने के साथ-साथ कई यादगार एक्सपीरियंस भी मिलेंगे.

Photo: karnatakatourism.org

  • 2/6

1. कोलकाता

दुर्गा पूजा सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक भावना है जो पूरे कोलकाता में महसूस की जा सकती है. शहर में पंडालों की भव्यता, मूर्तियों की खूबसूरती और लोगों की भीड़ देखकर आप दंग रह जाएंगे. यहां का हर कोना भक्ति और कला का अद्भुत संगम पेश करता है. 

Photo: PTI

  • 3/6

2. अहमदाबाद

अगर आप नवरात्रि के जोश और उत्साह का अनुभव करना चाहते हैं, तो अहमदाबाद की यात्रा करें. यहां की सड़कें और मैदान बड़े डांस फ्लोर में बदल जाते हैं, जहां लोग गरबा और डांडिया की धुन पर रात भर झूमते हैं. यह दुनिया का सबसे लंबा डांस फेस्टिवल है, जहां हर उम्र के लोग एक साथ मिलकर नाचते हैं.

Photo: ITG

Advertisement
  • 4/6

3. वाराणसी

भारत की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी में त्योहारों का रंग देखना एक अलग ही अनुभव है. नवरात्रि के दौरान गंगा के घाटों पर होने वाली शाम की आरती और भक्ति गीत पूरे माहौल को भक्तिमय बना देते हैं.

Photo: Pixabay

  • 5/6

4. दिल्ली

दिल्ली में त्योहारों का जश्न पूरी ऊर्जा और चमक के साथ मनाया जाता है. दशहरा पर रामलीला मैदान में रामलीला का कार्यक्रम होता है. इतना ही नहीं दिवाली पर पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठता है.

Photo: ANI

  • 6/6

5. मैसूर

मैसूर में दशहरा एक शाही अंदाज में मनाया जाता है. यहां के मैसूर पैलेस को 1 लाख से भी ज्यादा बल्बों से सजाया जाता है, जो एक शानदार नजारा पेश करता है.

Photo: karnatakatourism.org

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement