भारत एक ऐसा देश है, जहां दुनिया भर के लोग आना चाहते हैं और इसकी विविधता को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं. जब विदेशी पर्यटकों की बात होती है, तो भारत के कुछ राज्य और शहर उनकी ख़ास पसंद बन जाते हैं. इन जगहों पर उन्हें न सिर्फ़ इतिहास और संस्कृति की झलक मिलती है, बल्कि आधुनिकता और प्राकृतिक सुंदरता का अनोखा संगम भी देखने को मिलता है. इन चुनिंदा जगहों पर घूमकर आप भी विदेशी सैलानियों की तरह भारत को एक नए नज़रिए से महसूस कर सकते हैं.
Photo: incredibleindia.gov.in
मुंबई, जिसे 'सपनों का शहर' भी कहते हैं, बॉलीवुड, गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव के लिए जाना जाता है. इस शहर की चकाचौंध और ग्लैमर विदेशी पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं. यह भारत का एक प्रमुख व्यापारिक और सांस्कृतिक केंद्र भी है.
Photo: incredibleindia.gov.in
बेंगलुरु, जिसे भारत की 'सिलिकॉन वैली' कहते हैं, अपने शांत और सुहाने मौसम के लिए प्रसिद्ध है. यहां के खूबसूरत बगीचे और पुराने महल, जैसे टीपू सुल्तान का महल, आधुनिकता के साथ बेहतरीन तालमेल दिखाते हैं. यह शहर अपने जीवंत खान-पान और नाइटलाइफ़ के लिए भी जाना जाता है.
Photo: incredibleindia.gov.in
चेन्नई अपनी समुद्री सुंदरता के लिए जाना जाता है, खासकर मॉनसून के मौसम में. यहां का मरीना बीच और वल्लुवर कोट्टम जैसे पर्यटन स्थल पर्यटकों को बहुत पसंद आते हैं. यह शहर प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ अपनी संस्कृति और इतिहास के लिए भी प्रसिद्ध है.
Photo: incredibleindia.gov.in
हम्पी एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है जो अपने प्राचीन मंदिरों और खंडहरों के लिए जाना जाता है. तुंगभद्रा नदी के किनारे स्थित ये खंडहर फोटोग्राफरों और इतिहास प्रेमियों के लिए एक जन्नत हैं. यहां रॉक क्लाइंबिंग जैसे एडवेंचर का भी मजा लिया जा सकता है.
Photo: incredibleindia.gov.in
भारत की राजधानी, दिल्ली, एक ऐसा शहर है, जहां ऐतिहासिक लाल किला और हुमायूं का मकबरा जैसी पुरानी इमारतें, इंडिया गेट जैसे आधुनिक स्मारक और चांदनी चौक जैसे चहल-पहल भरे बाज़ार एक साथ मौजूद हैं. यह शहर भारत की समृद्ध संस्कृति को दर्शाता है.
Photo: incredibleindia.gov.in