Advertisement

सैर सपाटा

रेगिस्तान में रोमांच, थार के 6 शानदार एक्सपीरियंस जो सफर को बना देंगे यादगार

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • 1/7

कभी सोचा है कि रेगिस्तान में भी रोमांच और सुकून एक साथ मिल सकते हैं? थार रेगिस्तान बिल्कुल ऐसी ही जगह है. यहां की गर्म हवाओं में एडवेंचर का नशा है, और ठंडी रातों में सुकून का एहसास. यह सिर्फ एक भौगोलिक क्षेत्र नहीं, बल्कि एक्सपीरियंस का एक खजाना है, जो हर किसी के दिल में बस जाता है. आइए, जानते हैं थार के 6 ऐसे शानदार एक्सपीरियंस, जो सफर को यादगार बना देंगे. 

Photo: Pixabay

  • 2/7

1. 'रेगिस्तान के जहाज़' का सफर

थार की खूबसूरती को करीब से देखना है, तो ऊंट सफारी से बेहतर कुछ नहीं है. ऊंट पर बैठकर, धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए रेत के टीलों को पार करने का  एक्सपीरियंस अद्भुत है. इसके अलावा सूर्यास्त के समय, जब रेगिस्तान का रंग सुनहरा और नारंगी हो जाता है, उस दृश्य को देखना किसी सपने से कम नहीं है. यह आपको सिर्फ रोमांच ही नहीं, बल्कि रेगिस्तानी जीवन की झलक भी दिखलाता है.

Photo: Pixabay

  • 3/7

2. तारों से बातें

शहर के शोर से दूर, थार की रातें किसी सपने जैसी लगती हैं. यहां आप एक आलीशान टेंट में रुककर तारों से भरे आसमान का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा खुले आसमान के नीचे अलाव के पास बैठना, राजस्थानी लोक संगीत सुनना और गरमागरम पारंपरिक भोजन का स्वाद लेना, यह सब मिलकर एक ऐसा सुकून भरा अनुभव देते हैं, जो आपको हमेशा याद रहेगा.

Photo:Pixabay

Advertisement
  • 4/7

3. रेत पर क्वाड बाइकिंग का रोमांच

अगर आप रोमांच के शौकीन हैं, तो जैसलमेर के रेत के टीलों पर क्वाड बाइकिंग आपके लिए है. तेज़ रफ्तार से रेत पर बाइक चलाना आपको एक सुपरहीरो जैसा फील देगा. यह एक्टिविटी थार के एडवेंचर को एक अलग ही लेवल पर ले जाती है और हर उम्र के लोगों को पसंद आती है.

Photo: Pixabay

  • 5/7

4. थार रेगिस्तान के मेले और त्यौहार

साल में एक बार आयोजित होने वाला थार मरुस्थल महोत्सव इस रेगिस्तान की असली जान है. इस महोत्सव में आप राजस्थानी लोक नृत्य, संगीत, और कला का प्रदर्शन देख सकते हैं. इतना ही नहीं सपेरों और कठपुतली कलाकारों का हुनर, और ऊंटों की दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं यहां आने वाले हर पर्यटक को उत्साहित कर देती हैं.

Photo: theindia.co.in

  • 6/7

5. जैसलमेर किला

थार का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले जैसलमेर शहर में स्थित जैसलमेर किला एक ऐतिहासिक चमत्कार है. यह किला यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है, और इसकी सुनहरी दीवारों के भीतर हलचल भरे बाज़ार, हवेलियां और प्राचीन जैन मंदिर मौजूद हैं. यहां के आस-पास सैम सैंड ड्यून्स और कुलधरा गांव भी देखने लायक हैं.

Photo: incredibleindia.gov.in

Advertisement
  • 7/7

6. थार के राष्ट्रीय उद्यान

थार सिर्फ रेत ही नहीं, बल्कि यहां के राष्ट्रीय उद्यानों में प्रकृति का दूसरा रूप भी देखने को मिलता है. यहां कई राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य हैं, जिनमें मरुस्थल उद्यान भी शामिल है. यहां पौधों और रेगिस्तानी जानवरों के जीवाश्मों का संग्रह है. इसके अलावा, ताल छापर और जंगली गधा वन्यजीव अभयारण्य भी यहां के प्रमुख आकर्षण हैं.

Photo: incredibleindia.gov.in

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement