Advertisement

सैर सपाटा

शिमला और मनाली नहीं, 2025 में इन शहरों में सबसे ज्यादा घूमने पहुंचे लोग

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • 1/6

साल 2025 अब समाप्त होने को है और इस साल ने हमें दिखाया कि हम भारतीयों का घूमने का अंदाज़ अब पूरी तरह बदल चुका है. अब हम सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए घर से बाहर नहीं निकलते, बल्कि हम उन जगहों की तलाश में हैं जहां दिल को सुकून और रूह को शांति मिले. इस साल भारतीय यात्रियों ने यह साबित कर दिया कि उन्हें भीड़भाड़ से ज्यादा आस्था, शांति और एडवेंचर पसंद है. डिजिटल दौर में जहां सोशल मीडिया ने हमें नई-नई जगहों से रूबरू कराया, वहीं बेहतर सड़कों और नई ट्रेनों ने दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचना आसान बना दिया.

चाहे वो बर्फीली वादियां हों या समंदर का किनारा, 2025 में पर्यटन के क्षेत्र में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. लोग अब पुरानी घिसी-पिटी जगहों के बजाय कुछ नया तलाश रहे हैं. इस साल की यात्राओं ने एक ऐसी कहानी बयां की है, जहां आस्था का सैलाब भी है और एकांत की तलाश भी. आइए जानते हैं कि इस साल किन जगहों ने भारतीयों के दिलों पर राज किया और वो कौन सा एक नाम है जिसने सबको हैरान कर दिया.

Photo: Pexels
 

  • 2/6

1. प्रयागराज में आस्था का सबसे बड़ा संगम

2025 में अगर किसी एक जगह ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा, तो वो था प्रयागराज का 'महाकुंभ'. 144 साल बाद आए इस दुर्लभ अवसर ने करोड़ों भारतीयों को अपनी ओर आकर्षित किया. संगम की रेती पर बना तंबुओं का शहर सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक अद्भुत सांस्कृतिक अनुभव बन गया. इस साल प्रयागराज सर्च इंजन पर सबसे ऊपर रहा. श्रद्धालु हों या दुनिया भर से आए फोटोग्राफर, हर कोई त्रिवेणी संगम की उस अलौकिक शांति और साधु-संतों के शाही स्नान का हिस्सा बनना चाहता था. महाकुंभ ने इस साल पर्यटन के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए और साबित किया कि आस्था से बड़ा कोई आकर्षण नहीं है.

Photo: Pexels

  • 3/6

2. कश्मीर की वादियों में सुकून की तलाश

'धरती का स्वर्ग' कहा जाने वाला कश्मीर इस साल भी पर्यटकों की पसंद बना रहा. 2025 में कश्मीर ने न केवल सर्दियों में बल्कि हर मौसम में सैलानियों का स्वागत किया. गुलमर्ग की बर्फ पर स्कीइंग करने से लेकर डल झील में शिकारे की सवारी तक, कश्मीर का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोला. कनेक्टिविटी बेहतर होने की वजह से अब परिवार और कपल्स बेखौफ होकर यहां पहुंच रहे हैं. केसर के खेत, सेब के बाग और यहां के लोगों की मेहमाननवाजी ने कश्मीर को 2025 के सबसे लोकप्रिय डेस्टिनेशंस की लिस्ट में मजबूती से बनाए रखा.

Photo: pexels

Advertisement
  • 4/6

3. पांडिचेरी की गलियों में मिला फ्रांस का अहसास

अगर आप इस साल शोर-शराबे से दूर किसी शांत जगह की तलाश में थे, तो पुडुचेरी (पांडिचेरी) आपके लिए सबसे बेहतरीन ठिकाना रहा. अपनी फ्रांसीसी वास्तुकला और पीले रंग की पुरानी इमारतों के लिए मशहूर इस छोटे से शहर ने 2025 में बहुत सुर्खियां बटोरीं. यहां की साफ-सुथरी सड़कों पर साइकिल चलाना और किनारे बने कैफे में बैठकर कॉफी पीना लोगों को खूब भाया. बंगाल की खाड़ी का किनारा और वहां की धीमी जिंदगी उन लोगों के लिए वरदान साबित हुई जो दफ्तर की भागदौड़ से थक चुके थे.

Photo: Pexels
 

  • 5/6

4. गोवा का वही पुराना और सदाबहार जादू

भले ही कितने ही नए डेस्टिनेशन आ जाएं, लेकिन गोवा का चार्म कभी कम नहीं होता. 2025 में भी गोवा भारतीयों के लिए मस्ती और उत्सव का केंद्र रहा. हालांकि, इस बार लोगों ने सिर्फ उत्तरी गोवा के शोर वाले बीच ही नहीं, बल्कि दक्षिण गोवा के शांत किनारों और पुराने पुर्तगाली घरों को भी खूब एक्सप्लोर किया. यहां का सी-फूड, म्यूजिक फेस्टिवल्स और रात भर चलने वाली पार्टियां आज भी युवाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं. गोवा ने एक बार फिर साबित किया कि चाहे आप अकेले आएं या दोस्तों के साथ, यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास जरूर है.

Photo: Pexels
 

  • 6/6

5. लद्दाख की ऊंचाइयों पर एडवेंचर का रोमांच

एडवेंचर के शौकीनों के लिए 2025 पूरी तरह से लद्दाख के नाम रहा. बाइकर्स की टोली हो या अकेले सफर करने वाले मुसाफिर, पैंगोंग झील और खारदुंगला पास की चढ़ाई ने सबका रोमांच बढ़ा दिया. इस साल लद्दाख में 'होमस्टे' कल्चर का काफी विस्तार हुआ, जिससे यात्रियों को वहां के स्थानीय लोगों की जिंदगी को करीब से देखने का मौका मिला. ऊंचे पहाड़ों की दरारों के बीच से गुजरते रास्ते और रात में तारों से भरा आसमान, लद्दाख ने उन लोगों को अपनी ओर खींचा जो कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण करने का जज्बा रखते थे.

Photo: Pexels
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement