मुगल बादशाह सिर्फ किलों और मकबरों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने खूबसूरत बागों के लिए भी जाने जाते थे. जहां बादशाह शाम की सैर करते थे, शायरी सुनते थे और फव्वारों के बीच बैठकर सुकून लेते थे. आज वही बाग लोगों के दिलों के फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट बन चुके हैं. यहां की हरियाली, पानी की कलकल और पुराने जमाने की झलक देखने के लिए हर साल हजारों लोग पहुंचते हैं. ऐसे कई मुगल काल के गार्डन हैं, जो आज भी अपनी खूबसूरती और शाही अंदाज से सबका दिल जीत रहे हैं.
Photo: Unsplash
दिल्ली का हुमायूं का मकबरा सिर्फ एक ऐतिहासिक इमारत नहीं, बल्कि इसके चारों ओर फैला चारबाग इसे और खास बनाता है. यह 30 एकड़ में फैला है और इसके बीच में बहती पानी की धाराएं इस्लामी परंपरा के ‘जन्नत’ की याद दिलाती हैं. यह जगह दिल्ली आने वाले हर सैलानी के लिए एक शांत और खूबसूरत अनुभव देती है.
Photo: Unsplash
दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल के सामने बना विशाल चारबाग देखने वालों को मोह लेता है. यहां के फव्वारे, सीधी पगडंडियां और फूलों की क्यारियां एकदम सलीके से बनाई गई हैं. इसके अलावा बाग के बीच में जलाशय बनाया गया है, जिसमें ताज का प्रतिबिंब दिखता है. जो कि आगंतुकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है.
Photo: Unsplash
डल झील के किनारे बसा शालीमार बाग कभी जहांगीर और नूरजहां का शाही ठिकाना था. पहाड़ों के बीच फैला यह गार्डन आज श्रीनगर की शान है. यहां की सीढ़ीनुमा बनावट और झरनों की आवाज इसे और भी खूबसूरत बनाती है.
Photo: incredibleindia.gov.in
परियों का महल कहे जाने वाला परी महल ऊंची पहाड़ी पर बसा है और यहां से डल झील का नजारा मन मोह लेता है. शाहजहां के समय बना यह सात-सीढ़ियों वाला गार्डन अब एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है, जहां से सूरज ढलने का नजारा देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.
Photo: incredibleindia.gov.in
यह बाग नूरजहां की पसंदीदा जगहों में से एक था. यहां का झरना इसकी सबसे बड़ी खूबी है, जो पहाड़ों के बीच से निकलकर बाग में आता है. फूलों, झरनों और हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा यह बाग अब भी अपनी वही पुरानी शान दिखाता है.
Photo: anantnag.nic.in