देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo), जिसका मार्केट शेयर 60% से भी ज्यादा है, इन दिनों गहरे संकट में फंसी हुई है. पिछले कुछ दिनों से इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट्स लगातार रद्द हो रही हैं, जिसके कारण देश के बड़े-बड़े हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी का माहौल है. कई जगहों पर तो गुस्साए यात्रियों ने जमकर हंगामा भी किया है. दरअसल, पायलटों और स्टाफ की कमी के चलते यह संकट चौथे दिन भी जारी रहा, जिसके कारण मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद जैसे बड़े एयरपोर्ट्स से इंडिगो की लगभग 400 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. इतना ही नहीं इससे पहले भी इंडिगो की 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द की गई थीं.
Photo: PTI
दिल्ली IGI की सभी घरेलू उड़ानें रद्द
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. इंडिगो ने यहां से उड़ान भरने वाली सभी घरेलू फ्लाइट्स को आज रात 12 बजे तक के लिए रद्द कर दिया. दिल्ली में अकेले 235 फ्लाइट्स रद्द हुई हैं. टर्मिनल पर यात्रियों के हजारों सूटकेस बिखरे पड़े दिखे. यहां तक की कई यात्रियों को अपना सामान वापस लेने में 12 घंटे से भी अधिक समय लगा.
Photo: PTI
मुंबई एयरपोर्ट पर लंबी कतारों का मंजर
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी कई उड़ानें रद्द होने के बाद यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई. इतना ही नहीं इंडिगो काउंटर पर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं. यात्री घंटों खड़े होकर अपनी उड़ान या रिफंड की जानकारी पाने के लिए संघर्ष करते दिखे.
Photo: PTI
बेंगलुरु में फ्लाइट्स रद्द होने से यात्री हुए निराश
बेंगलुरु एयरपोर्ट से इंडिगो की 102 फ्लाइट्स रद्द हुई हैं. यहां फंसे हुए लोग एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन जब कोई समाधान नहीं मिला, तो थक-हारकर वापस घर लौटते देखे गए. इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे यात्रियों में गहरी निराशा और गुस्सा भी दिखा.
Photo: PTI
हैदराबाद और पुणे घंटों देरी और सामान का अंबार
हैदराबाद एयरपोर्ट पर 32 उड़ानें रद्द हुईं, जबकि पुणे एयरपोर्ट से भी आज सुबह से 32 फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं. पुणे में रद्द उड़ानों के बाद यात्रियों का सारा सामान ट्रॉलियों में जमा हो गया था, जिसे वापस लेने के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा. इन दोनों ही शहरों में उड़ान कैंसिल होने और देरी के कारण हजारों यात्री परेशान हैं.
Photo: PTI
रायपुर एयरपोर्ट बुजुर्ग और बच्चे परेशान
रायपुर एयरपोर्ट पर माहौल थोड़ा अलग था. यहां कई बुजुर्ग और छोटे बच्चों वाले परिवार कुर्सियों पर घंटों इंतजार करते नजर आए. कई यात्रियों ने स्टाफ से बहस भी की क्योंकि उन्हें रद्द होने की जानकारी देर से मिली.
Photo: PTI
इंडिगो संकट की असली वजह क्या है
इंडिगो में लगातार फ्लाइट रद्द होने के पीछे मुख्य वजह पायलटों और स्टाफ की कमी बताई जा रही है. दरअसल, इंडिगो क्रू रोस्टरिंग के नए नियमों को ठीक से लागू करने के लिए संघर्ष कर रही है, जिसके कारण ड्यूटी शेड्यूल में बड़ी गड़बड़ी आई है. यही वजह है कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन को अपनी सैकड़ों सेवाओं को रद्द करना पड़ रहा है, जिससे देशभर के यात्रियों की यात्रा पर सीधा असर पड़ा है.
Photo: PTI