Advertisement

सैर सपाटा

भारत में ही हैं स्विट्जरलैंड, पेरिस और वेनिस जैसे लोकेशन, पैसे भी लगेंगे कम

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • 1/6

यूरोप घूमने का ख्याल आते ही दिमाग में बर्फ से ढके पहाड़, झीलों के किनारे बसे खूबसूरत शहर, पतली गलियां और रोमांटिक कैफे घूमने लगते हैं. लेकिन जैसे ही बजट की बात आती है, ये सपना अक्सर अधूरा रह जाता है. वीजा, फ्लाइट और ठहरने का खर्च जोड़ें तो यूरोप की ट्रिप हर किसी के बस की नहीं होती. ऐसे में अगर कोई कहे कि वही यूरोप वाला सुकून, वही खूबसूरती और वही एहसास आपको भारत में ही मिल सकता है, वो भी कम खर्च में, तो यकीन करना थोड़ा मुश्किल लगता है. लेकिन सच यही है. भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जहां पहुंचते ही लगता है जैसे आप किसी यूरोपीय देश में आ गए हों. तो चलिए, जानते हैं भारत की वो 5 खास जगहें जो यूरोप के पॉपुलर डेस्टिनेशंस का परफेक्ट देसी विकल्प हैं.'

Photo: Pexels

  • 2/6

अगर आपको स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियां पसंद हैं, तो जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं. गुलमर्ग की बर्फ से ढकी ढलानें हों या खज्जियार और तीर्थन घाटी की हरियाली, यहां का नजारा दिल को सुकून दे देता है. सर्दियों में बर्फबारी और गर्म कहवे की चुस्की, तो गर्मियों में ठंडी हवा और हरे-भरे पहाड़, सब कुछ बिल्कुल स्विस फील देता है. यहां आप स्कीइंग कर सकते हैं या बस पहाड़ों को निहारते हुए वक्त बिता सकते हैं.

Photo: Pexels
 

  • 3/6

प्यार और रोमांस की बात हो और पेरिस याद न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. लेकिन भारत में उदयपुर है, जिसे यूं ही रोमांस का शहर नहीं कहा जाता. झीलों के बीच बसे महल, शाम को झील किनारे बैठकर डूबता सूरज देखना और रात में हल्की रोशनी में शहर की खूबसूरती, सब कुछ बेहद खास लगता है. पिछोला झील में नाव की सैर करते हुए ऐसा लगता है मानो वक्त थम गया हो. अपने पार्टनर के साथ सुकून भरे पल बिताने के लिए यह जगह परफेक्ट है.

Photo: Pexels
 

Advertisement
  • 4/6

वेनिस अपनी नहरों के लिए मशहूर है, लेकिन केरल का एलेप्पी भी किसी से कम नहीं. यहां के बैकवाटर में हाउसबोट पर ठहरना अपने आप में एक अनोखा अनुभव है. पानी के बीच धीरे-धीरे चलती नाव, किनारों पर नारियल के पेड़ और छोटे-छोटे गांव, मन को पूरी तरह शांत कर देते हैं. साथ में ताजा केरल का खाना इस सफर को और भी यादगार बना देता है.

Photo: Pixabay
 

  • 5/6

अगर आपको स्कॉटलैंड की हरियाली और शांत माहौल पसंद है, तो कर्नाटक का कूर्ग जरूर पसंद आएगा. धुंध भरी सुबह, कॉफी के बागान और हर तरफ फैली हरियाली यहां की पहचान है. यहां आकर लोग अक्सर मोबाइल और शोर-शराबे से दूर रहना पसंद करते हैं. लंबी सैर, ताजी कॉफी और प्रकृति के करीब बिताया वक्त, दिमाग और दिल दोनों को हल्का कर देता है.

Photo: Pixabay
 

  • 6/6

ग्रीस की सफेद-नीली इमारतें और समुद्र किनारे बसे कैफे अगर आपको आकर्षित करते हैं, तो पांडिचेरी जरूर जाएं. यहां की गलियां, रंग-बिरंगे घर और शांत समुद्र तट एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं. फ्रेंच स्टाइल कैफे में बैठकर कॉफी पीना और समुद्र की हवा महसूस करना, बिल्कुल यूरोप जैसा एहसास देता है.

Photo: Pixabay

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement