Advertisement

सैर सपाटा

सिर्फ सफर नहीं, पासपोर्ट का कलर आपकी पहचान, जानें 4 रंगों की पूरी कहानी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST
  • 1/5

पासपोर्ट सिर्फ़ विदेश यात्रा का टिकट नहीं, बल्कि यह आपकी पहचान, हैसियत और कई मायनों में अधिकारों का प्रतीक भी है. आपने ज़्यादातर लोगों के हाथ में नीले रंग का पासपोर्ट देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय पासपोर्ट चार अलग-अलग रंगों में आते हैं? हर रंग अपने आप में एक अलग कहानी कहता है. धारक कौन है, किस काम से विदेश जा रहा है और उसे कौन-से विशेषाधिकार मिलते हैं. आइए जानते हैं इन चार रंगों के पासपोर्ट के पीछे छिपे मायने.

Photo: Pixabay

  • 2/5

1. नीला पासपोर्ट

यह सबसे आम पासपोर्ट है जो भारत में आम नागरिकों को जारी किया जाता है. चाहे आप घूमने जा रहे हों, पढ़ाई करने, या किसी काम से विदेश जा रहे हों, आपको यही पासपोर्ट मिलता है. अब यह पासपोर्ट बायोमेट्रिक चिप के साथ भी आ रहा है, जिससे सुरक्षा बढ़ गई है.

Photo: Pixabay

  • 3/5

2. सफेद पासपोर्ट

यह खास पासपोर्ट केवल सरकारी अधिकारियों और सिविल सेवकों को दिया जाता है जो सरकारी काम से विदेश जाते हैं. सफेद रंग का पासपोर्ट यह दिखाता है कि इसका धारक एक सरकारी कर्मचारी है, जिससे उन्हें एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन चेक में प्राथमिकता मिलती है.

Photo: ITG
 

Advertisement
  • 4/5

3. नारंगी पासपोर्ट

2018 में बंद किया गया नारंगी पासपोर्ट उन लोगों के लिए था जिन्होंने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई नहीं की थी या जो विदेश में नौकरी के लिए जा रहे थे. इस रंग का पासपोर्ट यह बताता था कि धारक को विदेश जाने से पहले अतिरिक्त जांच की जरूरत है, ताकि उनके साथ कोई शोषण न हो.

Photo: Pixabay
 

  • 5/5

4. लाल (मैरून) पासपोर्ट
यह सबसे खास पासपोर्ट है जो भारतीय राजनयिकों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को जारी किया जाता है. इस पासपोर्ट के धारकों को कई विशेष अधिकार मिलते हैं, जैसे कि वीजा के लिए लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं होती और कुछ देशों में तो उन्हें बिना वीजा के भी एंट्री मिल जाती है. यह पासपोर्ट विदेशों में भारत की मजबूत मौजूदगी का भी प्रतीक है.

Photo: Ai generated 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement