सर्दियों का मौसम वैसे तो पहाड़ों की बर्फ, धूप से नहाई घाटियों और शांत हिल स्टेशनों की याद दिलाता है, लेकिन भारत में विंटर ट्रैवल की असली खूबसूरती झरनों में छिपी है. जैसे ही तापमान गिरता है, हवा हल्की ठंडी होती है और आसमान एकदम साफ हो जाता है. इस समय देश के कई झरने अपनी सबसे खूबसूरत शक्ल में नजर आते हैं. पानी का गिरना, उसके आसपास जमी हल्की धुंध और शांत वातावरण… पूरा नजारा किसी जन्नत जैसा लगता है. इस सर्दी अगर आप भीड़ से दूर किसी शांत, सुंदर और प्राकृतिक जगह पर जाना चाहते हैं, तो भारत के ये 5 झरने आपकी विंटर ट्रैवल लिस्ट में जरूर होने चाहिए.
Photo: Pexels
1. नोहकलिकाई फॉल्स, मेघालय
मेघालय के चेरापूंजी के पास स्थित, नोहकलिकाई भारत के सबसे ऊंचे और सबसे आकर्षक झरनों में गिना जाता है. वैसे तो यह साल भर खूबसूरत रहता है, लेकिन सर्दियों में इसका नजारा अद्भुत हो जाता है. साफ मौसम के कारण यहां से लंबी दूरी तक का दृश्य दिखाई देता है और झरने के नीचे इकट्ठा हुआ पानी फिरोजा रंग का दिखता है. अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो इस व्यू पॉइंट तक एक छोटी सी ट्रेकिंग करके जाना एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है.
Photo: Pexels
2. दूधसागर जलप्रपात, गोवा-कर्नाटक सीमा
नाम से ही पता चलता है, दूधसागर यानी दूध का सागर. यह झरना जब ऊपर से गिरता है तो झाग के कारण बिल्कुल दूध की तरह दिखाई देता है. सर्दियों में यहां पहुंचना सबसे आसान होता है, क्योंकि मानसून का तेज बहाव कम हो जाता है और ट्रेकिंग के रास्ते खुल जाते हैं. आप यहां तक पहुंचने के लिए भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य से होते हुए एक सुंदर जीप सफारी या फिर आराम से पैदल यात्रा कर सकते हैं. यह गोवा और कर्नाटक की सीमा पर स्थित एक शानदार गंतव्य है, जहां पहुंचकर आपको वाकई शांति का अनुभव होगा.
Photo: Pexels
3. जोग फॉल्स, कर्नाटक
जोग जलप्रपात भारत के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है और सर्दियों के आते ही यह धुंध की एक खूबसूरत चादर ओढ़ लेता है. मानसून के बाद पानी का बहाव थोड़ा कम हो जाता है, जिससे यहां घूमना और आस-पास की खूबसूरत नजारों का आनंद लेना सुरक्षित हो जाता है. सुबह-सुबह, शरावती नदी घाटी पर छाने वाला कोहरा जोग फॉल्स को एक स्वप्निल लुक देता है. यह जगह प्रकृति और शांति प्रेमियों के लिए एकदम परफेक्ट है.
Photo: Pexels
4. अथिराप्पिल्ली जलप्रपात, केरल
केरल में स्थित अथिराप्पिल्ली जलप्रपात को "भारत का नियाग्रा" कहा जाता है. ठंडे महीनों में भी यहां पानी की अच्छी मात्रा बनी रहती है और चारों ओर घनी हरियाली छाए रहने के कारण यह बहुत शानदार दिखता है. यह उन झरनों में से एक है जहां आसानी से पहुंचा जा सकता है, जिससे यह कोच्चि या त्रिशूर से एक छोटी वीकेंड ट्रिप के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है. इस जगह की शांति और हरियाली आपको तुरंत तरोताजा कर देगी.
Photo: Pexels
5. चित्रकोट जलप्रपात, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में स्थित चित्रकोट जलप्रपात की तुलना अक्सर अमेरिका के प्रसिद्ध नियाग्रा के हॉर्सशू फॉल्स से की जाती है. सर्दियों में इसका बहाव खूबसूरती से चौड़ा हो जाता है, जिससे घोड़े की नाल के आकार की चट्टान पर पानी का एक शानदार पर्दा-सा बन जाता है. इस दौरान यहां का नजारा देखने लायक होता है. इतना ह नहीं इसके आस-पास के आदिवासी गांव आपकी यात्रा को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाते हैं. यहां आकर आप न केवल प्रकृति की सुंदरता देख सकते हैं, बल्कि स्थानीय संस्कृति को भी करीब से जान सकते हैं.
Photo: Pexels