Advertisement

सैर सपाटा

इथियोपिया में ज्वालामुखी का कहर, जानें 13 महीने वाले इस देश के 5 अनदेखे डेस्टिनेशन

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • 1/6

इथियोपिया में करीब 10,000 साल के बाद एक ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, जिससे आसमान में राख का गुबार छा गया है. वैज्ञानिकों ने इस घटना को इतिहास की सबसे असाधारण घटनाओं में से एक बताया है. यह घटना इथियोपिया की भूगर्भीय सक्रियता को दर्शाती है. हालांकि, इथियोपिया की पहचान सिर्फ उसकी इस प्राकृतिक घटना या उसके लंबे और गौरवशाली इतिहास तक ही सीमित नहीं है. यह देश अपनी अद्वितीय संस्कृति, प्राचीन वास्तुकला और लुभावने प्राकृतिक नजारों के कारण अफ्रीका के सबसे खास देशों में से एक है. तो चलिए जानते हैं इथियोपिया की उन जगहों के बारे में, जो इसे एक अद्भुत और अविस्मरणीय गंतव्य बनाती हैं.

Photo: Unsplash
 

  • 2/6

1. अदीस अबाबा

इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा किसी भी यात्रा की परफेक्ट शुरुआत है. यह अफ्रीका का डिप्लोमैटिक हब भी है. यहां का नेशनल म्यूजियम दुनिया के सबसे कीमती खजानों में से एक को संभाले हुए है, जिसमें 32 लाख साल पुराना मानव जीवाश्म ‘लुसी’ भी शामिल है, जो मानव इतिहास की एक अनमोल कड़ी मानी जाती है. इसके अलावा होली ट्रिनिटी कैथेड्रल और अफ्रीका के सबसे बड़े खुले बाजार मर्काटो की चहल-पहल इस शहर को और खास बनाती है. इतना ही नहीं यहां के मसालों, कपड़ों और हस्तशिल्प की दुकानें किसी भी यात्री के लिए एक अलग ही अनुभव देती हैं. 

Photo: Unsplash
 

  • 3/6

2. लालिबेला

इसे लालिबेला को ‘न्यू जेरूसलम’ कहा जाता है. यहां पहाड़ों को काटकर बनाए गए 11 चट्टान-तराशे चर्च मौजूद हैं. इनमें सबसे प्रसिद्ध क्रॉस के आकार का बेते गियोर्गिस है. इतना ही नहीं लालिबेला की सुरंगें, मंत्रोच्चार से भरी हवा और तीर्थयात्रियों की भीड़ इसे एक ऐसे आध्यात्मिक अनुभव में बदल देती है, जो दुनिया में कहीं और मिलना मुश्किल है. जनवरी में होने वाला टिमकाट उत्सव यहां की यात्रा को और भी यादगार बना देता है.

Photo: Unsplash
 

Advertisement
  • 4/6

3. सिमीयन पर्वत राष्ट्रीय उद्यान

सिमीयन पर्वत राष्ट्रीय उद्यान अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है, जिसकी चोटियां लगभग 4,500 मीटर से भी अधिक ऊंची हैं. यह यूनेस्को स्थल दांतेदार चोटियों, गहरी घाटियों और विशाल पठारों के साथ महाद्वीप के सबसे नाटकीय परिदृश्यों में से एक है. इतना ही नहीं यह पैदल यात्रियों के लिए स्वर्ग है और यहां के ऊंचे पहाड़ों से होकर गुजरने वाले रास्ते अद्भुत दृश्य पेश करते हैं. यह पार्क गेलडा बंदरों के बड़े समूहों के साथ-साथ दुर्लभ वालिया आइबेक्स जैसे वन्यजीवों का भी घर है.

Photo: Unsplash
 

  • 5/6

4. डानाकिल डिप्रेशन

अगर पृथ्वी पर किसी दूसरी दुनिया जैसा दृश्य देखना है, तो डानाकिल जरूर जाएं. यहां ज्वालामुखी क्रेटर, नमक के रेगिस्तान और रंग-बिरंगे सल्फर झरने इसे लगभग एक ‘एलियन लैंड’ जैसा बना देते हैं. इतना ही नहीं यहां एर्टा एले ज्वालामुखी की चमकती लावा झील रात में किसी फिल्मी सीन जैसी लगती है. यही कारण है कि यह धरती के सबसे गर्म बसे-हुए इलाकों में से एक है, इसलिए यहां जाना गाइडेड टूर से ही मुमकिन है.

Photo: Unsplash
 

  • 6/6

5. ओमो घाटी

ओमो घाटी सांस्कृतिक विविधता का असली केंद्र है. यहां की मुर्सी, हमार, और कारो जनजातियां अपनी पारंपरिक जीवनशैली, सजावट और रीति-रिवाजों के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. एक अच्छे गाइड के साथ यहां कुछ दिन बिताने से आप इथियोपिया की संस्कृति को उसके सबसे असली रूप में समझ पाएंगे.

Photo: Unsplash

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement