Advertisement

सैर सपाटा

भीड़-धुएं से दूर मनाएं दिवाली! दिल्ली से 200 KM के अंदर ये 5 जगहें हैं बेस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • 1/6

दिवाली... यानी रोशनी का त्योहार, अपनों के साथ खुशियां मनाने का समय. लेकिन हर साल अगर आप दिल्ली की भीड़-भाड़, शोर और खासकर बढ़ते प्रदूषण से परेशान हो चुके हैं, तो क्यों न इस बार दिवाली को एक अलग और शांत अंदाज़ में मनाया जाए? इस बार पारंपरिक मिठाइयों और पटाखों के धुएं से थोड़ा ब्रेक लेकर प्रकृति की गोद में, एडवेंचर के बीच या फिर भक्ति के माहौल में अपनी छुट्टियां बिताइए.

अच्छी खबर यह है कि आपको दूर जाने की ज़रूरत नहीं है! दिल्ली से सिर्फ 200 किलोमीटर के दायरे में ही ऐसे 5 शानदार ठिकाने मौजूद हैं, जहां जाकर आपकी दिवाली यादगार बन जाएगी और आप एक नई ताजगी के साथ लौटेंगे. ये जगहें न सिर्फ प्रदूषण से राहत देंगी, बल्कि आपको प्रकृति, रोमांच और आध्यात्म का एक बेहतरीन अनुभव भी देंगी. 

Photo: x.com/ @IndiaAesthetica

  • 2/6

1. असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य

अगर आपको दिवाली की भागदौड़ छोड़कर प्रकृति के करीब कुछ समय बिताना है, तो असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य आपके लिए बेहतरीन जगह है. दिल्ली से सिर्फ 23 किलोमीटर दूर, अरावली पर्वतमाला के उत्तरी छोर पर स्थित यह अभयारण्य आपको शहर के शोर से दूर ले जाता है. यहां की सबसे बड़ी खासियत हैं भारद्वाज झील समेत 5 नीले पानी की छिपी हुई झीलें, जो दिवाली के दिनों में पिकनिक मनाने और सुकून से बैठने के लिए एकदम सही हैं. इसके अलावा प्रकृति की सैर, ट्रैकिंग, और अगर आप पक्षी प्रेमी हैं तो यहां आपको कई तरह के पक्षी देखने को मिलेंगे. यह फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी एक अच्छा स्पॉट है.

Photo: x.com/ @harshdeeprapal

  • 3/6

2. कैंप वाइल्ड धौज 

उन लोगों के लिए जो दिवाली की छुट्टियों में एडवेंचर और मस्ती चाहते हैं, कैंप वाइल्ड धौज एक ज़बरदस्त विकल्प है. दिल्ली से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर यह जगह आपको आरामदायक टेंट में रहने, स्वादिष्ट भोजन और ढेर सारे एडवेंचर खेलों का मौका देती है. चूंकि दिवाली का समय अक्सर हल्का ठंडा होता है, इसलिए यहां दोस्तों या परिवार के साथ अलाव (Bonfire) और डीजे नाइट्स का मज़ा दोगुना हो जाता है. इतना ही नहीं, यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, फ्लाइंग फॉक्स, हाइकिंग, माउंटेन बाइकिंग और ज़ोर्बिंग जैसे रोमांचक खेलों का मज़ा भी ले सकते हैं. रात को कैंपिंग और अलाव के बीच बैठकर संगीत का आनंद लेना बिल्कुल न भूलें.

Photo: x.com/ @Campwild_dhauj

Advertisement
  • 4/6

3. दमदमा लेक

दमदमा लेक दिल्ली वालों के लिए सबसे पसंदीदा वीकेंड स्पॉट में से एक है और दिवाली पर भी यह बहुत सुकून देती है. दिल्ली से करीब 65 किलोमीटर दूर यह झील बोटिंग के लिए भी मशहूर है. दिवाली पर इस शांत झील के किनारे दोस्तों या परिवार के साथ बैठना, झील के शांत पानी को देखना और आसपास की पहाड़ियों पर हल्की-फुल्की ट्रैकिंग करना एक अद्भुत अनुभव देता है.

Photo: x.com/ @IndiaAesthetica

  • 5/6

4. मथुरा और वृंदावन

अगर आप दिवाली पर आध्यात्मिक शांति और सांस्कृतिक माहौल चाहते हैं, तो मथुरा और वृंदावन से बेहतर कुछ नहीं. दिल्ली से 161 किलोमीटर दूर स्थित ये पवित्र नगरी भगवान कृष्ण के जन्म और बाल लीलाओं से जुड़ी हुई है. दिवाली के समय यहां के मंदिरों में होने वाली विशेष पूजा और रोशनी देखकर मन को बहुत सुकून मिलता है. यहां श्री कृष्ण जन्म भूमि, द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करें. इसके अलावा यमुना नदी के घाटों पर होने वाली आरती (जैसे विश्राम घाट) को देख सकते हैं.

Photo: incredibleindia.gov.in

  • 6/6

5. अलवर

इस दिवाली अगर आप इतिहास, वन्यजीव और प्राकृतिक सुंदरता का मिलाजुला अनुभव चाहते हैं, तो राजस्थान का अलवर एक शानदार विकल्प है. दिल्ली से लगभग 155 किलोमीटर दूर यह जगह अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए जानी जाती है. नवंबर से फरवरी के बीच यहां का मौसम बहुत सुहावना होता है, जो इसे दिवाली की छुट्टियों के लिए एकदम सही बनाता है. यहां सरिस्का टाइगर रिजर्व में वन्यजीव सफारी का रोमांच, ऐतिहासिक बाला किला और हवेलियों का भ्रमण कर सकते हैं.

Photo: incredibleindia.gov.in

Advertisement
Advertisement
Advertisement