Advertisement

सैर सपाटा

क्रिसमस पर दिल्ली-NCR के ये 5 ठिकाने देते हैं यूरोप जैसा फील, जानें कहां मनाएं जश्न

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • 1/6

क्रिसमस का मौसम आते ही दिल्ली-एनसीआर अपनी खास रंगत में डूब जाता है. मार्केट्स में जगमगाती लाइट्स, मॉल्स में सजे क्रिसमस ट्री और ठंडी हवा में धुंध, सब मिलकर जश्न का मजा दोगुना कर देते हैं. ऐसे समय में दोस्तों या परिवार के साथ किसी शानदार जगह पर क्रिसमस मनाना हर किसी का मन करता है. अगर आप इस क्रिसमस पर अपनी छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते हैं और सोशल मीडिया के लिए बेहतरीन फोटो भी चाहते हैं, तो ये पांच जगहें आपके लिए परफेक्ट हैं.

Photo: Pixabay

  • 2/6

1. कनॉट प्लेस

अगर आप क्रिसमस के दौरान कनॉट प्लेस (CP) जाते हैं, तो आपको लगेगा कि आप किसी यूरोपीय स्ट्रीट पर आ गए हैं. यहां की ब्रिटिश स्टाइल की सफेद इमारतें जब रंग-बिरंगी लाइट्स से सजती हैं, तो नजारा देखने लायक होता है. बड़े-बड़े क्रिसमस ट्री और हर कोने से आती कैरोल सिंगिंग की आवाजें माहौल को और भी रोमांटिक बना देती हैं. यहां हर चीज ऐसी है कि आपको बस फोटो खींचनी है और सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी है.

Photo: Pexels
 

  • 3/6

2. सेलेक्ट सिटी वॉक, साकेत

क्रिसमस की बात हो और सेलेक्ट सिटी वॉक का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. यह मॉल हर साल क्रिसमस वाइब के लिए मशहूर है. यहां 35 से 50 फीट तक का एक विशालकाय क्रिसमस ट्री लगाया जाता है, जिसे रेड, ग्रीन और गोल्डन थीम की लाइटिंग से सजाया जाता है, जो इसे बिल्कुल रॉयल लुक देता है. यहां बच्चों के लिए सांता परेड, लाइव म्यूजिक शो और खास एक्टिविटीज भी होती हैं. अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ क्रिसमस की असली मस्ती महसूस करना चाहते हैं, तो यह जगह बिल्कुल परफेक्ट है.

Photo: ITG
 

Advertisement
  • 4/6

3. सेंट जेम्स चर्च

अगर आप क्रिसमस को उसके असली और धार्मिक तरीके से महसूस करना चाहते हैं, तो कश्मीरी गेट के पास स्थित सेंट जेम्स चर्च जरूर जाएं. यह दिल्ली के सबसे पुराने चर्चों में से एक है. क्रिसमस की रात यहां होने वाली 'मिडनाइट प्रेयर' बेहद खास होती है. मोमबत्तियों की धीमी रोशनी, कैरोल सिंगिंग का शांत संगीत और चारों तरफ शांति का यह माहौल आपको अंदर तक एक अलग ही सुकून और सुकून देगा. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन जगह है जो भीड़-भाड़ से दूर सुकून चाहते हैं.

Photo: ITG

  • 5/6

4. डीएलएफ साइबर हब, गुरुग्राम

जो लोग मॉडर्न, स्लीक और हाई-एस्थेटिक स्टाइल का क्रिसमस देखना चाहते हैं, उनके लिए गुरुग्राम शानदार ऑप्शन है. यहां का डेकोरेशन बहुत ही सुंदर और ट्रेंडी होता है. कांच की बिल्डिंग्स पर रिफ्लेक्ट होती लाइट्स इसे एक शानदार फोटोजेनिक स्पॉट बना देती हैं. यहां के ब्रांडेड कैफे में बैठकर क्रिसमस का मजा लें और वीकेंड पर लगने वाले लाइव म्यूजिक शो या क्रिसमस मार्केट का आनंद उठाएं.

Photo: ITG

  • 6/6

5. मजनूं का टीला

अगर आप थोड़ी भीड़ से हटकर एक शांत और प्यारी जगह ढूंढ रहे हैं, तो मजनूं का टीला आपके लिए है. क्रिसमस के टाइम यहां की रंग-बिरंगी गलियां, छोटे-छोटे तिब्बती, कोरियन कैफे और फेयरी लाइट्स मिलकर एक अलग ही माहौल बनाते हैं. अगर आपको तिब्बती और कोरियन खाने-पीने का शौक है, तो यह जगह दोस्तों के साथ जाने के लिए परफेक्ट है. यहां के कैफे में क्रिसमस की खास सजावट होती है, जहां आप आराम से बैठकर गपशप कर सकते हैं और प्यारी तस्वीरें खिंचवा सकते हैं.

Photo: Reuters

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement