अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदाई के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही उनका नाम विवादों में और आता जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप की वजह से अमेरिका की सियासत ऐसी बदली कि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर लगे आरोपों की फेहरिस्त लंबी है. ट्रंप को छोड़ दें तो अब तक शायद ही कोई अमेरिकी राष्ट्रपति हुआ होगा जिस पर इतने सारे आरोप लगे होंगे. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि ट्रंप पर करोड़ों की टैक्स चोरी का भी इल्जाम भी लग चुका है. आखिर क्यों जाते-जाते ट्रंप एक बार फिर विवादों में आ रहे हैं, देखें तेज का खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.