जिंदगी में सफलता के लिए अच्छाई और सच्चाई दोनों की जरूरत होती है. जो लोग हमेशा सच के रास्ते पर चलते हैं, उन्हें बुरा वक्त भी परेशान नहीं कर पाता. खराब समय सबके जीवन में आता है, लेकिन सच्चे लोग इस समय से भी बाहर निकल आते हैं. हमेशा सच्चाई और अच्छाई का साथ देने वाले वाले लोगों के जिंदगी में बेवजह की अड़चनें कभी नहीं आती है. इसे इस कहानी के माध्यम से समझिए. देखें वीडियो.
Success in life requires both goodness and truth. People who always walk on the path of truth, not even bother by bad times. People who always support truth and goodness never face unnecessary obstacles in their lives. Understand this through this story. Watch this video.